Advertisment

सलमान और ऐश्वर्या आमने सामने

author-image
By Shyam Sharma
New Update
सलमान और ऐश्वर्या आमने सामने

एक वक्त था जब ऐश्वर्या और सलमान के अफेयर को लेकर दर दिन खबरें हैडलाइन बनी रहती थी। लेकिन ऐश्वर्या की शादी के बाद उस विषय को लेकर शांति छा गई थी, लेकिन अगले साल ईद पर एक बार ये तूफान सर उठाने वाला है। सलमान और ऐश्वर्या जो कभी प्रेमी प्रेमिका हुआ करते थे, अगले साल ईद पर प्रतिद्वंदी बनकर आमने सामने खड़े दिखाई देने वाले हैं।

Advertisment

दरअसल हर साल ईद पर सलमान अपनी फिल्म रिलीज करने के लिये जाने जाते हैं लिहाजा हमेशा की तरह इस बार भी उनकी फिल्म ‘ रेस 3’  ईद पर ही रिलीज होगी, लेकिन इस बार वे अकेले नहीं होंगे बल्कि ऐश्वर्या की फिल्म ‘फन्ने खां’  भी ईद पर रिलीज कर उन्हें चेलेंज देती नजर आने वाली है।

लोगो हुआ था रिलीज

हाल ही में ऐश्वर्या की फिल्म 'फन्ने खां' का लोगो रिलीज हुआ है। लोगो में दिखाई देने वाले लाल पर्दे पर सिल्वर कलर से 'फन्ने खां' लिखा हुआ है। इस लोगो को क्रियर्ज एन्टरटेनमेन्ट के ट्विटर एकाउंट से रिलीज किया गया है। इस ट्वीट पर लिखा हुआ है कि हमारे लिये डबल सेलिब्रेशन। आज हम अपनी को-फाउंडर प्रेरणा अरोड़ा के जन्म दिन को फन्ने खां के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं ।

सलमान और ऐश्वर्या की बदौलत इन दोनों फिल्मों के लिये दर्शकों में अभी से क्रेज पैदा होना शुरू हो गया है।

Advertisment
Latest Stories