/mayapuri/media/post_banners/1b0ab1753c7d54dcd6cfc2dca04add11249778bdd5d66084eb559cc8ad5289d6.jpg)
अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के दम पर बॉलिवुड में खास पहचान बनाने वाली ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे इन दिनों चर्चा में हैं। राधिका आप्टे की अपकमिंग ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' से उनके इंटिमेट फोटो लीक हो गए हैं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो फोटो लीक हुए हैं इनमें राधिका आप्टे और देव पटेल नजर आ रहे हैं। इन फोटोज से पता चलता है कि फिल्म में राधिका और देव के बीच कई लवमेकिंग सीन हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/8c3d2d4b0002d9fb2024b97ef990bec41620bad9d65f6f6b33c5817a0b4ebef1.jpg)
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब राधिका आप्टे की ऐसी तस्वीरें लीक होकर वायरल हो गई हैं। इससे पहले फिल्म 'पार्च्ड' में आदिल हुसैन के साथ उनकी इंटिमेट तस्वीरें लीक हो गई थीं। बता दें कि माइकल विंटरबॉटम द्वारा निर्देशित फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' का 8 सितंबर 2018 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर था।
/mayapuri/media/post_attachments/6c26ef0bdfae9de188d8bd45ba4384ced82c90d2eff28952995c138d4afb311c.jpg)
फिल्म की कहानी ब्रिटेन में जन्मे एक मुस्लिम व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान और भारत की यात्रा पर निकलता है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)