Advertisment

YRF की अपकमिंग वेब सीरीज़ में Radhika Apte और Keerthy Suresh आएंगी साथ नजर

author-image
By Asna Zaidi
New Update
YRF की अपकमिंग वेब सीरीज़ में Radhika Apte और Keerthy Suresh आएंगी साथ नजर

YRF New Web Series Akka: यशराज फिल्म्स (YRF) की पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' (The Railway Men) इन दिनों काफी चर्चा में है.'द रेलवे मेन' के बाद यशराज ने 'मंडला मर्डर्स' का ऐलान किया था जिसके बाद  YRF 'अक्का' (Akka) नाम से नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं.YRF एंटरटेनमेंट अपनी अगली रिवेंज ड्रामा सीरीज़ में दो बेहतरीन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) साथ में नजर आएंगी.

वेब सीरीज 'अक्का' में कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे साथ आएंगी नजर

पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक यशराज बैनर ने अब तीसरी वेब सीरीज 'अक्का' का ऐलान कर दिया हैं. वहीं ये एक पीरियड थ्रिलर सीरीज होगी. साथ ही छह महीने की भारी तैयारी के बाद इस हफ्ते इस शो पर काम शुरू हो गया है.खास बात यह है कि इसमें साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आएंगी. दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों अभिनेत्रियां पर्दे पर एक-दूसरे की विरोधी  के रूप में दिखाई देंगी. कहा जा रहा है कि यह एक पीरियड थ्रिलर है. साथ ही छह महीने की भारी तैयारी के बाद इस हफ्ते इस शो पर काम शुरू हो गया है.

कई वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं राधिका आप्टे

राधिका आप्टे की बात करें तो वह ओटीटी क्वीन हैं.उन्हें बड़े पर्दे से ज्यादा लोकप्रियता ओटीटी पर मिली है. वह 'सेक्रेड गेम्स' से लेकर 'ओके कंप्यूटर' तक कई सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं.हालांकि, यशराज के साथ यह उनकी पहली साझेदारी है.

ओटीटी में कदम रखने जा रही हैं कीर्ति सुरेश

यह कीर्ति की पहली वेब सीरीज है और वह इसके जरिए ओटीटी पर कदम रखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.यह उनका दूसरा हिंदी प्रोजेक्ट भी है.इससे पहले वह वरुण धवन के साथ साउथ फिल्म 'थेरी' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी, जिसके जरिए वह बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं.

Advertisment
Latest Stories