/mayapuri/media/post_banners/1900728f20cbc5352171adb01219c8ea3a46f21a2352e3c535b916bb014c5943.jpg)
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। कभी फिल्मों में अपनी जबरदसत अदाकारी को लेकर ,कभी अपने स्टाइल को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। एक बार फिर विक्की अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आए है। विक्की को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। की वह एक लड़की को डेट कर रहे है। लेकिन उन्होंने अपना रिशता अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है। इस बात की जानकारी राधिका आप्टे ने दि है।
/mayapuri/media/post_attachments/8ca7933a7276c97b5f2e599288175cbc6429a93bc86c7211ed44040df6d6ac74.jpg)
दरअसल, बिते दिनों राधिका आप्टे ने नेहा धूपिया के फैंमस चैट शो में शिरकत की। इस शो की बात चित के दैरान जब नेहा ने राधिका से पूछा कि उनके हिसाब से किस बॉलीवुड कपल को खुलकर अपना रिश्ता स्वीकार करना चाहिए। तब राधिका ने बताया कि मुझे गॉसिप की ज्यादा जानकारी नहीं होती है।उन्होंने कहा कि विक्की को अपना रिश्ता ऑफिशियल कर देना चाहिए। उन्होंने कहा- विक्की बहुत ही अच्छी लड़की को डेट कर रहे हैं। उन्हें पब्लिक में इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए।
/mayapuri/media/post_attachments/2366cb77223e5a7b6a5c635fb601faa9b72b07164371cb697f181b088159b1c1.jpg)
बता दें विक्की, हरलीन के साथ करीब एक साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन इस साल मार्च में हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद से उनके ब्रेकअप के चर्चे होने लगे थे। हरलीन सेठी से ब्रेकअप के बाद विक्की का नाम कैटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर और हुमा कुरैशी से जुड़ चुका है। वहीं, इन दिनों मालविका मोहनन के साथ उनकी नज़दीकियां बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/94ace4eecbece9565b06788804cc72e27ef5565be0a6c8ee6bc6564fa3e0b0ae.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/09/19/cover-2659-2025-09-19-20-15-18.png)