Radhika Madan: राधिका मदान ने टीवी पर अपनी टिप्पणी के लिए ट्रोलर्स को दिया जवाब

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Radhika Madan on trolling for her comment on TV

Radhika Madan: एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कच्चे लिंबू' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने 'अंग्रेजी मीडियम' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. वहीं राधिका मदान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू  बताया  कि उन्होंने टीवी से बाहर निकलकर फिल्मों का रुख क्यों किया.

राधिका मदान ने फिल्मों में काम करने को लेकर कही ये बात (Radhika Madan on trolling for her comment on TV)

आपको बता दें कि राधिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. हाल ही में एक वेब शो -सास बहू और फ्लेमिंगो में नजर आईं, जिसमें डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भी थे. उन्होंने हालिया स्पोर्ट्स ड्रामा कैची लिम्बु में भी सुर्खियां बटोरीं. वहीं राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी आलोचना करने वाले लोगों ने आधी-अधूरी जानकारी के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की और उस सवाल को देखने/पढ़ने की भी जहमत नहीं उठाई जिसका वह जवाब दे रही थीं, जब उन्होंने बयान दिया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि  “यह बहुत दिल तोड़ने वाला है. मुझसे पूछा गया, 'मैंने टेलीविजन क्यों छोड़ा?' और इसलिए मैंने सच कहा. मैं अपने शब्दों पर कायम हूं और हमेशा साझा करूंगी कि बदलाव का कारण क्या रहा. हैरानी की बात यह है कि मैं अपनी पहली फिल्म पटाखा (2018) से भी यही बात कह रही हूं. मुझे नहीं पता कि इस बार इसने इतनी हलचल क्यों पैदा की! यू-टर्न के बारे में, मैं टीवी की उन सभी अच्छाइयों के लिए प्रशंसा करूंगी जो उन्होंने मेरे लिए कीं. उन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं हूं. यह सर्वश्रेष्ठ अभिनय स्कूल है जिसकी आप मांग कर सकते हैं. यदि आपने टेलीविजन किया है, तो आप दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं.

राधिका मदान ने टीवी में काम करने को लेकर दिया ये बयान

राधिका मदान ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “टीवी के लिए शूटिंग करने से आपकी सहनशक्ति बढ़ती है, जबकि फिल्मों के लिए शूटिंग करना एक विलासिता जैसा लगता है. मुझे बहुत सारी तैयारी करने के लिए समय की आवश्यकता होती है और मुझे आराम और स्वास्थ्य लाभ के लिए भी एक निश्चित समय की आवश्यकता होती है. इसलिए, मैं अन्य माध्यम (फिल्म/ओटीटी) को प्राथमिकता देती हूं. इसका मतलब यह नहीं कि एक दूसरे से बेहतर है. मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी पसंद का सम्मान करेंगे. अगर मैं किसी की राय का मूल्यांकन नहीं कर रही हूं, तो मैं यह भी उम्मीद नहीं करती कि मुझे आंका जाएगा''.

इन फिल्मों में राधिका मदान ने किया काम

राधिका ने 2014 में मेरी आशिकी तुम से ही से अभिनय की शुरुआत की और दो साल तक शो में काम किया. 2018 में विशाल भारद्वाज की पटाखा के साथ फिल्मों में जाने से पहले उन्होंने चार साल तक छोटे पर्दे पर काम किया. तब से उन्होंने मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडियम, शिद्दत और कुत्ते सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है.

Latest Stories