Raghav Chadha suspension from Rajya Sabha revoked: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के पति और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) घर में एक बार फिर खुशियां आई हैं. दरअसल राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद राघव चड्ढा की सदस्यता बहाल हो गई. अब वह फिर से राज्यसभा में नजर आएंगे. वहीं सदस्यता बहाल होने पर राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद दिया.
सदस्यता बहाल होने पर राघव चड्ढा ने किया शुक्रिया अदा (Raghav Chadha Rajya Sabha membership revoked)
दरअसल संसद में सोमवार को शीतकालीन सत्र शुरू हो गया. इस राज्यसभा में चड्ढा का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव पारित हो गया. इस बैठक के बाद राज्यसभा स्पीकर ने चड्ढा की सदस्यता बहाल करने का फैसला लिया. AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'मुझे 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. मैं अपना निलंबन रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया था...सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है...मैं मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं.वहीं इस खबर को सुनकर जनता के साथ-साथ उनकी पत्नी परिणीति भी काफी खुश हैं.
इस वजह से राघव चड्ढा को किया गया था सस्पेंड
आपको बता दें कि अगस्त में दिल्ली सेवा विधेयक से जुड़े एक प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान उन पर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगा था. सांसदों की सहमति के बिना प्रस्ताव पर नाम लेने के कारण उन्हें राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. इस मामले की जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया. बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा को सस्पेंड करने का प्रस्ताव पेश किया.
24 सितंबर 2023 में हुई थी 24 सितंबर 2023
परिणीति-राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में शाही अंदाज में हुई, जिसमें फिल्म और राजनीतिक जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' है.