/mayapuri/media/post_banners/ccfae73e92d5736a195748f758352d1f3bde4dc7a66728945091b0fd444bac31.jpg)
Raghav Chadha Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)और आम आदमी पार्टी के नेता (Aam Aadmi Party) और पंजाब (Punjab) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के बीच रिश्ते की चर्चा खूब हो रही है. जैसे ही इन दोनों को मुंबई (Mumbai) के एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ देखा गया. वहीं इन सब खबरों के बीच राघव चड्ढा ने अब अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
राघव चड्ढा ने जाहिर की प्रतिक्रिया
AAP's Raghav Chadha refuses to comment on Relationship rumours, Says Ask Question about Rajneeti Not Parineeti pic.twitter.com/z6NjCWhqjT
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 24, 2023
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा को बीती रात मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट (Parineeti Chopra and Raghav Chadha Spotted) किया गया. दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान आम आदमी पार्टी के सबसे चर्चित नेता राघव चड्ढा को परिणीति के साथ स्पॉट किया गया. दोनों ने मैचिंग व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी. ऐसे में इंटरनेट पर इनकी फोटोज वायरल होने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि राघव और परिणीति एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. जिसके बाद राघव चड्ढा से परिणीति से मुलाकात को लेकर सवाल किया गया. राघव ने जवाब देते हुए कहा, "मुझसे राजनीति के बारे में पूछिए, परिणीति के बारे में मत पूछिए".
इन फिल्मों में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा
राघव से एक बार फिर सवाल पूछा गया कि दोनों अपने अफेयर की चर्चा कर रहे हैं. राघव ने कहा कि समय आने पर जवाब दूंगा. इन सभी बातों पर अभी तक परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा अगली बार फिल्म 'चमकिला' में दिलजिस दोसांझ के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह फिल्म 'कैप्सूल गिल' में नजर आएंगी.