एक्टर राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पति रितेश (जिसे आजतक किसी ने नहीं देखा है) को उनका स्पोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया है।
आईए आपको पूरा मामला बताते हैं। दरअसल पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कह दिया।
Raghav Chaddha ने अपने बयान में कहा था कि “सिद्धू बिना सिर पैर के बयान देने की बीमारी से पीड़ित हैं। इसलिए आदत से मजबूर होकर इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू की कही कोई भी बात गंभीर नहीं होती है इस वजह से वो हर जगह वह हंसी की पात्र ही बनते हैं।“
उन्होंने आगे कहा “पहले सिद्धू अपनी ही सरकार और सरकार के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ रोजाना बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन आलाकमान की फटकार के बाद अब वह चुप हैं। अब उन्हें कुछ और नहीं सूझ रहा, इसलिए वह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं।“
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राघव ने कहा “यहां तक कि कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस की लीडरशिप भी सिद्धू को गंभीरता से नहीं लेती है, इसलिए सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली दौरे के दौरान उनसे मिलने से भी इनकार कर दिया था। उन्होंने सिद्धू को सलाह दी थी कि वह इस प्रकार की निचले स्तर की बयानबाजी बंद करें और पंजाब के गंभीर मुद्दों पर काम करें।“
इसके बाद राखी सावंत ने भी इसपर ब्यान दिया। साथ ही एक ट्वीट भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें लिखा है कि “फॉर योर काइंडन्फोर्मेशन, अपने पॉलिटिकल अजेंडा के लिए आपको किसी प्रसनल लाइफ को खराब करने का अधिकार किसी को नहीं है। @ArvindKejriwal प्लीज आप अपने एमअलए को शिक्षीत करिए। अगर मैं शिक्षित करूंगा तो AAP नहीं दिखेगा।”
इसपर राखी सावंत ने लिखा- “मेरे पति ने राघव चड्ढा को जवाब दिया। मुझे अभी तक अकेले जान कर लोग सताते थे। आज ये कहते हुए मेरे आँखो में आसु है के आज मेरा भी कोई है, जो मेरे मान सम्मान के रक्षा के लिए खड़ा है। धन्यवाद मेरे प्यारे पति !!”