New Update
/mayapuri/media/post_banners/714b05eb21f93aa7e38dbea5d3c107036836ed4f2b72d84ad4a7e3c68457f59c.jpg)
फिल्म ‘जुडवा 2’ के प्रमोशन के लिए सितारे ‘डांस प्लस’ के सेट पर पहुंच गए। शो पर तीनों सितारों ने खूब मस्ती की। शो पर तापसी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख वरूण और जैकलिन शॉक्ड हो गए।
तापसी की शादी हो गई
जी हां शो पर तापसी की शादी हो गई। तापसी की शादी शो के होस्ट राघव से हो गई। राघव के इस फनी ऐक्ट को सबने ऐन्जॉय किया। आपको बता दें की जैकलिन की कपिल शर्मा के साथ भी ऑन स्क्रीन शादी हो चुकी है। जैकी कपिल के शो पर अपने फिल्म के प्रमोशन पर पहुंची थी। वेल कपिल शो पर ऐक्टर-ऐक्ट्रेसेस के साथ ऐसे फनी एक्ट करते ही रहते हैं।
Latest Stories