मालदीव में Aftab Shivdasani, Rohit Roy, Sharman Joshi के साथ Raghav Nayyar ने मिलकर फुटबॉल मैच खेला जहा Urvashi Rautela भी रही मौजूद

author-image
By Sulena Majumdar Arora
मालदीव में Aftab Shivdasani, Rohit Roy, Sharman Joshi के साथ Raghav Nayyar ने मिलकर फुटबॉल मैच खेला जहा Urvashi Rautela भी रही मौजूद
New Update

पिछले दिनों आईडी 247 प्रेजेंट इंटरनेशनल टूरनिवाल का आयोजन मालदीप में किया गया. यह एशिया का पहला इंटरनेशनल सेलेब्रिटी फुटबॉल टूर्नामेंट हैं. जिसमें देश व विदेश के कई फिल्मी सितारों ने भाग लिया था. जिसमें बॉलीवुड फिल्म जगत से अभिनेता आफताब शिवदासानी, रोहित रॉय, शरमन जोशी जैसे कई सेलेब्स नजर आए. वहीं इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्मी सितारों का उत्साह बढ़ाती हुई नजर आई. इन सब बातों के इतर एक अभिनेता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और वो अभिनेता है राघव नय्यर. अब आप सोच रहे है कि वो कैसे? तो वो ऐसे कि राघव नय्यर एक भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता है. 

जिन्होंने अपनी पहली ही भोजपुरी फ़िल्म 'हल्फा मचाइके गईल' से इंडस्ट्री को हिला के रख दिया था. इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, रानी चटर्जी के साथ काम किया है. अब इस टूरनिवाल में राघव के शामिल होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राघव की फिल्म जगत में कितनी पॉपुलैरिटी हैं. टूरनिवाल का आयोजन नेशनल स्टेडियम माले में किया गया था. इस मौके पर राघव नय्यर ने कहा कि फुटबॉल मैच बहुत ही उत्साहजनक रहा. हमारे और विदेशी सितारों के बीच हुए इस मैच में कोई टीम नहीं जीत पाई थी और मैच टाई हो गया. फिर भी माले सरकार के द्वारा वहां उपस्थित सभी सितारों को स्मृति चिन्ह और उपहार दिए गए हैं. वहीं सरकार के द्वारा हमारे लिए आराम और तफरीह की भी व्यवस्था की गई थी. मालदीव में बिताए यह दिन मुझे हमेशा याद रहेंगे. 

मालदीप से आने के बाद, राघव ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से मुलाकात की और उनके साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की. साथ ही आपको बता दें कि दोनों की आगामी भोजपुरी फिल्म 'याराना' रिलीज होने वाली है. जिसकी शूटिंग लंदन हुई थी. फिल्म में राघव का बेहद ही स्ट्रॉग कैरेक्टर है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

#Urvashi Rautela #Sharman joshi #Rohit Roy #Aftab Shivdasani #Raghav Nayyar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe