/mayapuri/media/post_banners/5b8fbcac15d60e123cbc683ebb5c1a64332aba325a35d242c76606304da5a275.jpg)
एक बार फिर तैयार हो जाइए रागिनी से मिलने के लिए. इस बार रागिनी डबल मजे के साथ आपको लुभाने और डराने के लिए आ गई हैं. जी हां रागिनी एक बार फिर से सबको डराने के लिए तैयार है.
/mayapuri/media/post_attachments/edb927577d17b82e6ca1ba1a1b486029d1b7648b2cc066f56d05bbba9b530966.jpg)
लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने वेबसीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 के ट्रेलर में सस्पेंस, एक्शन, थ्रिल, बोल्डनेस और हॉरर सभी का तड़का देखने को मिल रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/97f4755fdbb6eed2cac71827d958a6b6f2dc970742a3c72f59782f83bd9a01e0.jpg)
रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वेब सीरीज 18 दिसंबर को ऑल्ट बालाजी और ZEE5 पर रिलीज होगी. सनी लियोनी, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 का ट्रेलर काफी बोल्ड है.
/mayapuri/media/post_attachments/e764bddd88356de61178eaf885b05b6a588bbf44aa518281d43e927ed26db0b2.jpg)
बता दें कि वेबसीरीज में सनी लियोनी एक गाने पर डांस करती भी नजर आने वाली हैं. गाने के बोल हैं हैलो जी. गाना रिलीज किया जा चुका है. इस सोंग को लोगों द्वारा काफी बहुत पसंद किया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/839b7c3dd59405a11998b5ae7abe3d932b36f9364d56f836b15e9e9c91c94287.jpg)
ट्रेलर में रागिनी श्रॉफ (फाइनल ईयर स्टूडेंट) की दुनिया की झलकियां दिखाई गई है. इस किरदार को दिव्या अग्रवाल निभा रही हैं. वो वेबसीरीज में काफी दमदार किरदार में हैं. रागिनी अपनी फ्रेंड वर्षा के लिए एक बैचलर पार्टी का इंतजाम करती हैं.
वो गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी के लिए एक ट्रिप पर जाती हैं. जहां बॉय का एक गैंग पहले से ही मौजूद होता है. वो सभी एक होटल में जाते हैं. होटल से ही सारी कहानी शुरू होती है.
यहाँ देखे रागिनी एमएमएस रिटर्न काट्रेलर
https://www.youtube.com/watch?time_continue=167&v=qlSN1LngNoM&feature=emb_logo
वरुण सूद वेबसीरीज में होटल के मालिक के किरदार में हैं. बस यहीं से वेब सीरीज में ट्विस्ट एंड टर्न्स आने शुरू होते हैं. ख़ैर अब इस वेब सीरीज को कितना पसंद किया जाता है यह तो वक्त ही बताएगा.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)