बॉलीवुड एक्टर राहुल देव (Rahul Dev) अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. वहीं राहुल अब जल्द ही कन्नड़ फिल्म 'कब्जा' में नजर आएंगे. इसके साथ ही अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस को दिवाना बनाने वाले राहुल अपनी रियल लाइफ में बेहद दर्द और तकलीफ से गुजर रहे है. जिसके बारे में उन्होंने खुद ब्यां किया हैं. बता दें 2009 में राहुल देव की पत्नी रीना देव (Rina Dev) की मृत्यु से पहले, वे दोनों लगभग 18 साल तक साथ रहे.अपनी पत्नी को खोने और अपने बेटे को अकेले पालने के दर्द के बारे में बात करते हुए राहुल देव इमोशनल दिखाई दिए.
"पेरेंटिंग बिल्कुल भी आसान नहीं है"- राहुल देव
राहुल देव ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि "पेरेंटिंग बिल्कुल भी आसान नहीं है.बच्चों को पालने में महिलाओं का बड़ा हाथ होता है, जिस तरह से वे बच्चों को समझती हैं, शायद इसलिए कि यह काम उन्हें अच्छे से आता है.बच्चों के साथ महिलाओं का पेशेंस अलग की लेवल का होता है. मैं भी वैसा बनने की कोशिश करता हुं लेकिन कई बार मैं अपना कंट्रोल खो देता हूं. मुझे माता और पिता दोनों ही बनना पड़ता है. जब मैं बेटे के स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग को अटेंड करने जाता हूं तो मुझे ज्यादातर महिलाएं ही मीटिंग में नजर आती हैं. उस दौरान मुझे काफी इनसिक्योरिटी फील होती है. मैं सोचता हूं कि बच्चों के फादर कहां हैं.
राहुल देव ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि, "यह बहुत दर्दनाक है.इसमें से बहुत कुछ मैं याद नहीं करना चाहता.फिल्मों में ये चीज आसान लगती हा. कई बार फिल्मों में दिखाया भी जाता है कि पार्टनर नहीं रहा लेकिन फिर से शुरु करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है".