Advertisment

राहुल रॉय की फिल्म का गाना हुआ रिलीज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
राहुल रॉय की फिल्म का गाना हुआ रिलीज

दतिया मध्य प्रदेश और उसके आसपास की विभिन्न सुंदर लोकेशन पर फिल्माई गई , फिल्म स्माइल हार्ट " जिसमें बॉलीवुड स्टार राहुल रॉय ने अभिनय किया है . अब बनकर तैयार हो गई है.  जो कुछ ही दिनों बाद रिलीज की जाएगी . फिल्म का " फकीरा' गीत सोनोटेक कंपनी ने आज रिलीज किया है.जिसको दतिया के किला चौक, सतखंडा महल, लाला का ताल पर शूट किया गया है.जिसमें बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि यह फिल्म दर्शको को अपने कॉलेज की यादों को ताजा कर देगी.जिसमें कॉमेडी, सस्पेंस, एक्शन के साथ-साथ युवाओं की संघर्षों पर आधारित एक मोटिवेशनल फिल्म है. जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ मधुर गीत एवं संगीत का आनंद दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी एक सकारात्मक संदेश देते हुए समाज को प्रेरणा देने वाली है. जिसके गीत अभी आप सोनोटेक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

Advertisment

Advertisment
Latest Stories