Advertisment

फालिशा एंटरटेनमेंट के संगीत कार्यक्रम "Geet-O-Ghazal Ki Sarita Hamari Lata" में Raj Babbar, Usha Mangeshkar, Padmini Kolhapure और Poonam Dhillon ने लता जी को दी श्रद्धांजलि

author-image
By Jyothi Venkatesh
Raj Babbar, Usha Mangeshkar, Padmini Kolhapure & Poonam Dhillon at the concert Geet-O-Ghazal Ki Sarita Hamari Lata by Falisha Entertainment paid tribute to Lata ji
New Update

Lata Mangeshkar के गीतों की प्रस्तुति शुक्रवार की रात को पूरे मुंबई में गूंज उठी क्योंकि फालिसा एंटरटेनमेंट ने एक लाइव कॉन्सर्ट 'गीत-ओ-गज़ल की सरिता हमारी लता' का आयोजन किया, जिसमें दिवंगत गायिका Lata Mangeshkar का 93वां जन्मदिन मनाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. 'भारत की कोकिला' के नाम से मशहूर मंगेशकर का कुछ महीने पहले मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. वह 92 वर्ष की थीं.

सायन के षणमुखानंद हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान गायिका Usha Mangeshkar, अभिनेता Raj Babbar, Padmini Kolhapure और Poonam Dhillon थीं. Sudesh Bhosle, Bela Shende, Pratibha Singh Baghel, Ustad Siraj Khan और  Faruq Shaikh जैसे कई कलाकारों ने इस कार्यक्रम में 50 संगीतकारों के साथ प्रदर्शन किया, जबकि हजारों लोग संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए. राज बब्बर ने कहा, "वह देश की आवाज थीं और अपनी आवाज के जरिए वह हमारे दिलों में हमेशा मौजूद रहेंगी."

"हमें गर्व होना चाहिए कि हम उस युग से हैं जिसमें हमने उन्हें प्रदर्शन करते हुए देखा हैं. वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गई है जो सदियों तक कायम रहेगी. भले ही वह हमारे बीच न हों, उनके गीत खुशी, प्यार, खुशी और दुख के पल में हमारे आसपास रहेंगे.” फालिसा एंटरटेनमेंट की मालिक शबीना शेख ने कहा, और मंगेशकर को "हमारे देश का गौरव".

#Lata Mangeshkar #Padmini Kolhapure #Pratibha singh baghel #Bela Shende #Poonam Dhillon #Sudesh Bhosle #Actor Raj Babbar #Ustad Siraj Khan #Faruq Shaikh #Usha Mangeshar #Geet-O-Ghazal Ki Sarita Hamari Lata
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe