इस वजह से Amitabh की फिल्म "नमक हलाल" से Raj Babbar को दिया था निकाल

राज बब्बर (Raj Babbar) ने बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया. राज बब्बर ने अपने करियर की शुरुआत 70 के दशक के अंत में की थी, लेकिन 1980 के दशक की फिल्म 'इंसाफ का तराजू' ने...

author-image
By Asna Zaidi
New Update
namak halaal

Raj Babbar Special: राज बब्बर (Raj Babbar) ने बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया. राज बब्बर ने अपने करियर की शुरुआत 70 के दशक के अंत में की थी, लेकिन 1980 के दशक की फिल्म 'इंसाफ का तराजू' ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 'नमक हलाल' (Namak Halaal) में भी कास्ट किया गया था?

इस वजह से राज बब्बर को फिल्म से दिया था निकाल

आपको बता दें कि राज बब्बर ने 'निकाह', 'मैं आवारा हूं' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें अमिताभ बच्चन की 'नमक हलाल' में भी कास्ट किया गया था? 'नमक हलाल' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ विनोद खन्ना भी अभिनय करने वाले थे, लेकिन चूंकि उन्होंने फिल्मों से संन्यास की घोषणा कर दी थी, इसलिए निर्देशक प्रकाश मेहरा इस फिल्म में राज को लेने वाले थे. जब उन्हें प्रकाश मेहरा जैसे निर्देशक का फोन आया, तो वह पहले की एक घटना के कारण डरे हुए ज्यादा थे और खुश कम थे. पहले राज बब्बर दिलीप कुमार की फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन आखिरी समय में बात नहीं बन पाई. इसलिए राज बब्बर हैरान थे. 

शशि कपूर को मिल गया था राज बब्बर का किरदार

राज बब्बर ने अपनी बात को जारी रखते हुए ने प्रकाश मेहरा  से पूछा कि क्या उन्हें एक साल के लिए मुंबई में रहने के लिए जगह मिल सकती है. उन्होंने राज बब्बर को फ्लाइट का टिकट भेजा और फिर राज बब्बर अपनी जेब में सिर्फ 100 रुपये लेकर मुंबई आ गए. उनके पास एक स्कूटर था जिसे उन्होंने बेच दिया और वह पैसे अपनी पत्नी को दे दिए क्योंकि उनकी बेटी अभी पैदा हुई थी. उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि वह एक साल के लिए जा रहा है. लेकिन जब उन्हें लगा कि सब कुछ ठीक चल रहा है, तभी राज बब्बर को 'नमक हलाल' से निकाल दिया गया, क्योंकि बहुत सारे लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे. तब राज बब्बर ने प्रकाश मेहरा से कहा कि चूंकि उन्होंने उनके साथ काम करने का वादा किया था, इसलिए उन्हें कम से कम एक साल के लिए उन्हें मुंबई में रहने की इजाजत देनी चाहिए और निर्देशक सहमत हो गए.  पूरी संभावना है कि जो भूमिका राज बब्बर को करनी थी, लेकिन वो किरदार शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने निभाया. 'नमक हलाल' में स्मिता पाटिल (Smita Patil), परवीन बॉबी (Parveen Babi) और वहीदा रहमान भी थीं.

Raj Babbar Movies

K

K

Tags : Dilip Kumar | Latest Bollywood photos | Bollywood Images | Latest Bollywood Photographs | Bollywood Photos | raj babbar movies | raj babbar movie list | raj babbar birthday | raj babbar son | raj babbar daughter | raj babbar wife

Read More

सोनाक्षी-जहीर की मेहंदी सेरेमनी से जोड़े की पहली तस्वीर हुई वायरल

सना सुल्तान bb ott 3 में जनता का जासूस है जिसके पास घर के अंदर फोन है?

जब नशे में धुत्त जैकी ने पार्टी में तब्बू को किस करने की थी कोशिश

विदेशी अडेप्टेड शो के बाद क्या बिग बॉस में रिएलिटी दिखा पाएंगे अनिल?

Latest Stories