कपूर परिवार ने मिलकर आर के स्टूडियो को बेचने का फैसला किया है और इस बात को खुद अभिनेता और राजकपूर के बेटे ऋषि कपूर ने कुबूल किया है। आपको बता दें, कि राजकपूर के मशहूर आरके स्टूडियो में 2017 में आग लग गई थी और उसके बाद एक चौकाने वाली बात सामने आई है।
अब इस स्टूडियो की कीमत कपूर परिवार करीब 500 करोड़ रुपए चाह रहा है जबकि उसकी कीमत कंपनियों के द्वारा 250 करोड़ लगाई गई है। ऋषि कपूर ने कहा कि वो इस स्टूडियो को परिवार के फैसला करने के बाद बेचने जा रहे है क्योंकि इससे रिवेन्यू नहीं निकल पा रहा है।
इस स्टूडियो का पूरा एरिया 8000 वर्ग मीटर है और कंपनियां यही वजह बता रही हैं और इससे ज्यादा कीमत नहीं दे रही है। कपूर परिवार की मानें तो उनको इसकी कीमत 500 करोड़ इसलिए चाहिए क्योंकि.. ये अपना आप में एक ऐतिहासिक वैल्यू भी है और एयरपोर्ट से इसकी दूरी कुछ ज्यादा नहीं है।
आपको बता दें, कि 1948 में करीब 70 साल पहले इस स्टूडियो को राजकपूर ने बनाया था। इस स्टूडियो में कई फिल्में शूट हुई थी और कई लोगों की इससे यादें जुड़ी हुई है। खबर है कि इस स्टूडियो में फिल्माई गई पहली फिल्म जिसका नाम 'आग' था वो फ्लॉप हो गई थी और उसके बाद 'बरसात' आई जो कि सुपरहिट साबित हुई थी।
करीना कपूर की बात करें तो उनका कहना है कि उनको काफी दुख है क्योंकि उनकी काफी यादें जुड़ी हुई है। उनका कहना है कि उनका बचपन इस स्टूडियो की गलियों में गुजरा है और वो दादा राजकपूर को इस स्टूडियो के कारण काफी करीब मानती है।