Raj Kundra spotted without Mask: "मुह छुपाना बंद कर दिया एडल्ट फिल्मों के बाबा ने" - Trollers

| 16-12-2022 1:02 PM 11
Raj Kundra Spotted without Mask
Source : Mayapuri Raj Kundra Spotted without Mask

 बॉलीवुड की यम्मी मम्मी शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पर साल 2021 में पॉर्नोग्राफी मामले में कई आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद कुछ महीने जेल में भी रह कर आए थे और उस दौरान शिल्पा ने भी काफ़ी बुरा समय देखा. कुछ समय बाद वो जेल से बाहर भी आ गए लेकिन उनकी मुश्किलें खत्म होने के बजाए और बढ़ती दिखी. उन्हें अदालत ने पूरी तरह केस से बरी नहीं किया गया था. 
 

Raj Kundra In Masks

अपने बखूबी देखा होगा जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा जहां भी स्पॉट किये जाते थे, वो हमेशा अपने चेहरे पर मास्क पहने ही दिखाई देते थे. कई जगहों पर उन्हें अलग अलग और अतरंगी मास्क में भी नज़र आए. लेकिन राज को पहली बार बिना मास्क के स्पॉट किया गया. 

हाल ही में सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में राज अपनी गाड़ी से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस वीडियो की खास बात ये है कि इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क नहीं देखा गया. इस वीडियो में आपको शिल्पा शेट्टी भी नजर आ रही होंगी. दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट पहना है जिसमें दोनों एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते दिख रहे हैं. अब इस वीडियो में सोशल मीडिया यूज़र्स राज को बिना मास्क के देख चौंक रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करने लगे हैं.

ट्रोलर्स सामने आई इस वीडियो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, "मुह छुपाना बंद कर दिया एडल्ट फिल्मों के बाबा ने". वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि,"बैल मिल गई, तो मास्क भी उतार दिया". हालांकि राज इन सभी ट्रोलर्स से काफी अच्छे से डील भी करते दिखे.