/mayapuri/media/post_banners/fa54bfe664e731778d37f2ff6419b297f0e1e28714aa76f506b2fe09ca0b4fba.jpg)
Maha Navami 2022: मां आदिशक्ति की उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि की आज महानवमी तिथि है और महानवमी (Navami 2022) पर कंजक पूजन के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाएगा. ऐसे में हर कोई अपने घर में कंजक पूजन कर रहा हैं. यहीं नहीं आम आदमी हो या फिर बॉलीवुड सेल्ब्स हर कोई भक्ति में लीन हैं. यहीं नहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपने घर में महाष्टमी के दिन कन्या पूजन किया. जिसका वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राज कुंद्रा का बेटी समीशा के पैर धोते हुए नजर आ रहे हैं. नवरात्रि स्पेशल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, "मेरे घर में महागौरी के साथ कांचिका पूजा. आप सभी को मेरे इंस्टाफ़ैम और सभी छोटी मुन्नी लक्ष्मी को अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं". उन्होंने अपने कैप्शन में हाथ जोड़ने, सनग्लास पहने और हंसने वाले इमोजी को शामिल किया है.
Kanchika Puja with my in-house Mahagauri🙏♥️(don’t miss the sunglasses)😎😆
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) October 3, 2022
Here’s wishing all of you and all the little 𝐿𝒶𝓀𝓈𝒽𝓂𝒾𝓈 a very Happy Ashtami🪷🪔🙏♥️🦚#navratri #mahagauri #kanchikapuja #Durgashtami #Ashtami #traditions #gratitude #blessed #SamishaShettyKundra pic.twitter.com/ZAcZacTKuU
राज कुंद्रा हुए जमकर ट्रोल
बेटी को इतना सम्मान देने के लिए यूजर्स ने राज की तारीफ भी की तो कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया. आपको बता दें कि राज कुंद्रा पर साल 2021 में अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा था. इस मामले में वह करीब दो महीने जेल के अंदर कैद रहे थे. वहीं शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'निकम्मा' में नजर आई थीं. हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब जल्द ही शिल्पा शेट्टी वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रही हैं. वह रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगी.