Advertisment

चीन में दस हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगा "रोबोट" फिल्म का सीक्वेल

author-image
By Mayapuri Desk
चीन में दस हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगा "रोबोट" फिल्म का सीक्वेल
New Update

बाहुबली-2 के बाद सबसे बड़ी भारतीय फिल्म कौन सी होगी? इस सवाल का जवाब अगर आप नहीं दे पा रहे हैं, तो एक नाम याद कर सकते हैं-2.0. रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर हर दिन हो रहे नये और बड़े खुलासों को लेकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल होने वाली है. ताजा अपडेट ये है कि इस फिल्म के चाइनीज वर्जन को चीन में दस हजार से 15 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. किसी भी इंडिया फिल्म को इतनी स्क्रीन्स पहली बार दी जाएगी. ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है।

एशिया की सबसे मंहगी फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें, तो 400 करोड़ के बजट में बनी 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी. 2.0 साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म इथिरन का सीक्वल है. इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में थे. 2.0 में रजनीकांत डबल रोल में ही होंगे. इसमें ऐश्वर्या राय की जगह एमी जैक्सन नजर आएंगी. अक्षय कुमार फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे. फिल्म को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर शंकर ने निर्देशित किया है।

#akshay kumar #Rajinikanth #China
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe