रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की दूसरी शादी का प्री-वेडिंग रिसेप्शन, मेहमानों को मिला खास तोहफा By Sangya Singh 08 Feb 2019 | एडिट 08 Feb 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विशगन वंगामुड़ी की शादी की रस्में और जश्न चल रहा है। शुक्रवार को उनका प्री-वेडिंग रिसेप्शन हुआ। इस रिसेप्शन में आए मेहमानों को रजनीकांत के परिवार की तरफ से खास तोहफा दिया गया। बता दें, कि सौंदर्या और विशगन रविवार को शादी के बंधन में बंधेंगे। उनकी शादी के रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या फिल्ममेकर हैं और उनके होने वाले पति ऐक्टर-कम-बिजनेसमैन। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज़ में सौंदर्या बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं और उनके होने वाले पति भी ट्रेडिशनल कपड़ों में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। तस्वीरों में उनके साथ रजनीकांत भी हैं। वहीं, सौंदर्या के प्री-वेडिंग रिसेप्शन की सबसे खास बात यह रही कि उनके परिवारवालों ने आने वाले लोगों को सीड बाल गिफ्ट किए। सीड बाल में बीज को सॉइल मैटेरियल के साथ लपेटकर सुखाया जाता है। ज्यादातर सीड प्री-प्लांटेड होता है। सीड बाल में बीज जर्मिनेशन तक सुरक्षित रहता है और इस बाल को मिट्टी में डालकर पौधा उगाया जा सकता है। #Rajinikanth #Soundarya Rajinikanth #rajinikanth daughter #Soundarya Pre Wedding Reception #Soundarya Second Marriage #Vishagan Vanangamudi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article