Advertisment

आखिर क्यों रजनीकांत हुए हॉस्पिटल में एडमिट, क्या है कोई गंभीर बीमारी?

New Update
आखिर क्यों रजनीकांत हुए हॉस्पिटल में एडमिट, क्या है कोई गंभीर बीमारी?

भारत के सुपरस्टार और दक्षिण भारत के भगवान कहलाये जाने वाले शिवाजीराव गायकवाड़ उर्फ़ रजनीकांत उर्फ़ थलैइवा द बॉस बृहस्पतिवार को हॉस्पिटल में एडमिट किए गये। इस ख़बर के बाद उनके फैन्स और एडमायरर्स के दिलों में एक हलचल सी मच गयी। रात से ही प्रार्थनाएं और दुआएं दी जाने लगीं। सुबह तक हर तमिल सिनेमा लवर के मुँह में एक ही सवाल था – रजनीकांत दादा को क्या हो गया है? बॉस थलईवा को क्या हो गया है?

Advertisment
publive-image Reference image from Rajinikanth Blockbuster movie Shivaji the Boss

शुरुआती ख़बर बस इतनी थी कि 71 वर्षीय एक्टर रजनीकांत को रात में भयंकर सिरदर्द हुआ था और इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

publive-image Reference image from Rajinikanth Blockbuster movie Shivaji the Bosspublive-image Reference image from Rajinikanth Blockbuster movie Shivaji the Boss

आज सुबह रजनीकांत की मैनेजिंग टीम ने रजनीकांत के फैन्स को राहत दी है। उन्होंने बताया है कि हरदिल अज़ीज़ रजनीकांत को कुछ नहीं हुआ है। बस बस अपने रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल गये हैं।

हालाँकि प्रथम जांच में पता चला है कि उन्हें इनफार्कशन हुआ है। इसका अर्थ है कि उनकी बॉडी के कुछ सेल्स में प्रॉपर ब्लड सप्लाई नहीं हो पा रही थी जिस वजह से कुछ बॉडी टिश्यू डेड हो गये हैं।

मगर यह कोई बड़ी बीमारी नहीं है और पूरी तरह इसका इलाज हो सकता है।

रजनीकांत टीम ने तसल्ली दी है कि रजनीकांत हेल्दी हैं और वह शनिवार 30 अक्टूबर को घर आ जायेंगे।

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरों के लिए जुड़े रहिए मायापुरी मैगज़ीन के साथ

publive-image

Advertisment
Latest Stories