Jailer On OTT: Rajinikanth की जेलर इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Jailer On OTT: Rajinikanth की जेलर इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज!

Jailer OTT Release: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन कलेक्शन किया. इसी बीच अब 'जेलर' की ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे रजनीकांत की इस बेहतरीन फिल्म को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म  पर रिलीज होगी फिल्म जेलर (Jailer OTT Release Date Out)

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने 'जेलर' की ओटीटी रिलीज का खुलासा कर दिया है. वहीं प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर यह जानकारी दी है. रजनीकांत की 'जेलर' 7 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित फिल्म जेलर को नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा भी है. जेलर में राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन, तमन्ना भाटिया और मास्टर ऋत्विक सहित कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ के विशेष कैमियो भी हैं. वहीं फैंस प्राइम वीडियो पर जेलर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में देख सकते हैं.

ये हैं फिल्म जेलर की कहानी

फिल्म जेलर एक सेवानिवृत्त जेलर टाइगर मुथुवेल पांडियन रजनीकांत द्वारा अभिनीत के बारे में है, जो अपने बेटे के हत्यारों को खोजने के लिए अभियान पर निकलता है. जैसे ही वह अपने बेटे की दुनिया की परछाइयों से गुजरता है, उसके दृढ़ संकल्प की परीक्षा होती है, जो उसे एक जटिल और परिचित रास्ते पर ले जाता है.

जेलर को लेकर नेल्सन दिलीपकुमार ने कही ये बात

वहीं जेलर के बारे में बात करते हुए नेल्सन दिलीपकुमार ने कहा कि “जेलर के साथ हम एक मनोरंजक फिल्म बनाना चाहते थे जो थलाइवर को एक जबरदस्त एक्शन भूमिका में दिखाए. हम दर्शकों के अद्भुत प्यार और मीडिया के अनुकरणीय शब्दों से अभिभूत हैं. जेलर मेरे लिए बेहद खास है. मेरे पास अपनी विशिष्ट एक्टिंग स्टाइल  के साथ कहानी को ऊंचा उठाने के लिए रजनीकांत सर थे, और इस सामूहिक मनोरंजन में अपना जादुई स्पर्श जोड़ने के लिए मेरे पास भारतीय फिल्म उद्योग के सुपरस्टार - मोहनलाल सर, शिव राजकुमार सर और जैकी श्रॉफ सर थे"

Latest Stories