/mayapuri/media/post_banners/83f8e8fabd2aaf55ac1b878cd2f6b4fd8666481c2713fe7b65510d7adfb9618d.jpg)
सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' से एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने वाले है. इस फिल्म से डेली कोई न कोई अपडेट सामने आ रहे है. फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, फिल्म 'जेलर' की शूटिंग शुरू हो गई है.
फिल्म 'जेलर' को डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्ट करने वाले है. शूटिंग के लिए चेन्नई में एक भव्य सेट बनाया गया है और ऐसा लग रहा है कि रजनीकांत फिल्म में एक जेलर के रूप में नजर आएंगे, जैसा कि शीर्षक से पता चलता है. सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म 'जेलर' का लुक शेयर किया है.
#Jailer begins his action Today!@rajinikanth@Nelsondilpkumar@anirudhofficialpic.twitter.com/6eTq1YKPPA
— Sun Pictures (@sunpictures) August 22, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल निभा सकती हैं. फिल्म में ऐश्वर्या और रजनीकांत के अलावा शिवकार्तिकेयन, राम्या कृष्णन शिवराजकुमार और प्रियंका मोहन भी मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी.