Advertisment

रजनीकांत के राजनीति में आने का 31 को होगा खुलासा

author-image
By Pankaj Namdev
रजनीकांत के राजनीति में आने का 31 को होगा खुलासा
New Update

अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि वह राजनीति में प्रवेश के बारे में अपने रुख की घोषणा 31 दिसम्बर को करेंगे। यह पहली बार है जब तमिल फिल्म उद्योग के इतिहास पुरुष कहे जाने वाले 67 वर्षीय इस करिश्माई अभिनेता ने राजनीति में पदापर्ण को लेकर अपनी योजनायें बताने के लिए कोई तारीख तय की। रजनीकांत ने कहा मैं यह नहीं कह रहा कि मैं राजनीति में आऊंगा। राजनीति में प्रवेश को लेकर अपने रुख की घोषणा मैं 31 दिसंबर को करूँगा। उन्होंने कहा की वह राजनीति में प्रवेश को लेकर दुविधा में है, क्योंकि वह इसके नियम कायदे जानते है। उन्होंने कहा, अगर मुझे इसके नियम कायदे पता नहीं होते तो मैंने सहमति दे दी होती और राजनीति में आ चुका होता अभिनेता की टिप्पणी को संकेत माना गया की वह राजनीति में प्रवेश की रणनीति बना रहे है।

पहले भी दिया था संकेत

मई में प्रशंसकों से कहा था, जब युद्ध होगा तब हम लड़ेंगे। तब उनके ब्यान को राजनीति में प्रवेश करने की संभावना के संकेत के तौर पर देखा गया था। उन्होंने कहा, हम युद्ध में जाते है तो हमे जीतना चाहिए, बहादुरी काफी नहीं, रणनीति आवश्यक है।

जयललिता का 1996 में विरोध किया था

रजनी ने कहा, मैं राजनीति में नया नहीं हूँ रजनी ने वर्ष 1996 का जिक्र किया तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता का विरोध किया

#politics #Rajnikant
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe