Advertisment

भारत की तरफ से ऑस्कर जाएगी राजकुमार राव की ‘न्यूटन’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
भारत की तरफ से ऑस्कर जाएगी राजकुमार राव की ‘न्यूटन’

न्यूटन फिल्म की टीम के लिए आज का दिन दोहरी खुशी भरा रहा। एक तरफ आज फिल्म रिलीज हो रही है। तो दूसरी तरफ न्यूटन भारत की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री बन गई है। 'न्‍यूटन' को फिल्‍म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से ऑस्‍कर में 'बेस्‍ट फॉरेन फिल्‍म' की श्रेणी के लिए भेजा जाएगा ।

26 फिल्मों में से चुना गया

सी. वी रेड्डी की अध्‍यक्षता वाले फिल्‍म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी ने 26 भारतीय भाषाओं की फिल्‍मों में से 'न्‍यूटन' को चुना है. फिल्‍म के चुने जाने की खबर राजकुमार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की

एकदम अलग है फिल्म का सब्जेक्ट

यह फिल्‍म नक्‍सल प्रभावित इलाके में सालों बाद इलेक्‍शन कराने जैसे विषय पर बनाई गई फिल्‍म है. इस फिल्म का निर्देशन अमित मासुरकर ने किया है. इस फिल्‍म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अंजली पाटिल जैसे कलाकार हैं.

जीता CICAE आर्ट सिनेमा अवॉर्ड

आपको बता दें कि ‘न्यूटन’ का इसी साल जनवरी में बर्लिन फैशन फिल्म महोत्सव 2017 में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. जहां इस फिल्म ने खूब वाहवाही लूटी थी. इसके अलावा इस फिल्‍म को CICAE आर्ट सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है.

#Rajkumar Rao #Newton
Advertisment
Latest Stories