/mayapuri/media/post_banners/e7b1cf8e19b648e5f578e32cc5b9d8fb4e25d39a1308e8c4a4feceeabde51744.jpg)
बॉलीवुड ऐक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपने करियर की बुलदियों पर आगे ही बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दो सालों में एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में देने के बाद राजकुमार राव अब नेशनल और इंटरनेशनल ब्रैंड्स का भी चेहरा बनते जा रहे हैं। ऐसा कहना बिलकुल सही होगी कि ये वक्त राजकुमार राव का है।
राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये गुड न्यूझ शेयर करते हुए बताया है कि वो Safilo Eyewear Brand के ब्रैंड एंबेसडर बन गए हैं। राजकुमार राव अब Safilo Eyewear collection के Seventh Street का चेहरा बन गए हैं, राजकुमार अब इस ब्रैंड को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें, हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' रिलीज हुई है, जिसने पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट बॉलीवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी तारीफ मिल रही है।