/mayapuri/media/post_banners/fb6a033f2f332076504261ea505cdd052eefa408d9d99d8397c2c0d76327858b.jpg)
राजकुमार राव एक के बाद एक शानदार और हट कर फिल्म देते ही जा रहे जिसमें न केवल उनका किरदार हटकर होता है बल्कि वो एक्टिंग के ज़रिये न चाहते हुए भी अपनी तरफ सबका ध्यान आकर्षित कर ही लेते हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'न्यूटन' को ही ले लीजिये जो 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है। जिसका वर्ल्ड प्रीमियर 67वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हो चूका है और जहाँ इस फिल्म ने अपने फोरम वर्ग में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्ट सिनेमाज़ अवार्ड भी जीता। अमित मसुरकर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म मध्यभारत के संघर्षरत जंगल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात नौसिखिए क्लर्क के बारे में है जो स्वतंत्र और मुक्त मतदान कराने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता है और उसकी इसी जद्दोजहद को दर्शाता है उनकी इस फिल्म का यह पोस्टर जिसमे राज कुमार राव वोटिंग मशीन लेकर भाग रहे हैं।
राज कुमार राव ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की और पोस्टर भी शेयर किया। उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘वह आ रहा है। हैशटैग न्यूटन सीधाआदमी उलटी दुनिया। ’इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और एक्ट्रेस अंजली पाटिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।