67 बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अमित मसुरकर की फिल्म 'न्यूटन' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सिर्फ फिल्म फेस्टिवल के दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि देशभर के सिनेमा लवर्स ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा प्रतिसाद दिया हैं। राजकुमार राव इस फिल्म में सरकारी कर्मचारी की भूमिका निभा रहें हें। जो छत्तीसगढ में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्धारित किए गयें हैं। यह डार्क कॉमेडी फिल्म माओवादियों से घिरे हुए छत्तीसगढ के जंगलों में घटती हैं।
जंगल की असली दुनिया दिखाने के लिए जंगल में रहनेवाले आदिवासियों को ही इस फिल्म का हिस्सा बनाया गया। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए निर्देशक अमित मसुरकर कहतें हैं, “हमने इस फिल्म की शूटिंग दल्ली राजहरा के जंगलों में की हैं। मैंने और मेरे कास्टिंग डायरेक्टर ने मिलकर वहां के जंगलों में रहनेवालें स्थानीय लोगों को फिल्म में लिया। 10 गावों के करीब करीब 100 से भी ज्यादा लोगों ने इस फिल्म में काम किया हैं। “
नक्सली नियंत्रित क्षेत्र में शूटिंग करने के बारे में बताते हुए अमित कहतें हैं, “ शुरूआत में यहाँ शूटिंग करने की कल्पना थोड़ी डरावनी लग रहीं थी। लेकिन बाद में जब हम वहाँ शूटिंग से पहले रेकी करने पहुंचे, तब पता, चला यहाँ के लोग बॉलीवुड को ज्यादा तव्वज्जो नहीं देतें। हमनें उन्हें बताया की, कैसे हम चुनावों के बारे में एक फिल्म बना रहें हैं। जिसका मओवादियों से कोई लेना देना नहीं हैं। जब तक आप वहाँ कोई संदिग्ध बात नहीं करतें, तब तक आप सुरक्षित हैं।“
इरोस इंटरनैशनल और आनंद एल राय प्रस्तुत दृष्यम प्रोडक्शन के सहयोग से बनी कलर यलो प्रोडक्शन की, फिल्म 'न्यूटन' अमित वि मसुरकर द्वारा लिखित और निर्देशित हुई हैं। 22 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होंगीं।