/mayapuri/media/post_banners/624dff0d8d374a36d9a52e0da2418e97d9fd9dc85f9105518e39d8962e1e374a.jpg)
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और विशगन वांगामुड़ी सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। रजनीकांत ने इस खास मौके पर कई राजनेताओं और फिल्मी सेलेब्रिटीज को इनवाइट किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडापड्डी के. पलानिस्वामी भी शादी समारोह में शामिल हुए और उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/5dbbaa3464334184d3439dbd2176a8c11e9d240c1bb3622ea10e9a1b27531a7c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/02a00015ec73eebbf5f88d157313eb355f68e1da881befdafe5856da43852681.jpg)
शादी चेन्नई के पांच सितारा होटल लीला पैलेस से हुई । इस मौके पर सौंदर्या ने पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी तो वहीं, विशगन साउथ की पारंपरिक वेश-भूषा में नजर आए ।
/mayapuri/media/post_attachments/b5756b6bd260f1b7482104a6441b615bd1c78748ef456b869d55a4002307dc2f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f3c29d2e0c89eb510fa5ae2f9a04067f4137dbf4fbc049b89ea675af85bbb75c.jpg)
रजनीकांत की बेटी की शादी किसी बड़े फिल्मी इवेंट से कम नहीं रही। इस मौके पर तमाम फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की।इस मौके पर सौंदर्या और विशगन के करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे ।
/mayapuri/media/post_attachments/8922d95c37c8bba805db6ba5fe476e655173f6ff3b390f52195f4587f94093d2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f1393311f850109bfbb5e9618dedd42b0e05f9dfcbfe97cced5f47879c39075c.jpg)
शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । इससे पहले सौंदर्या और विशगन ने राधा-कृष्ण मंदिर में फेरे लिए थे ।शादी के मौके पर सौंदर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं ।
/mayapuri/media/post_attachments/34ba7e067e544fae07fc714da4510a9481aa24025144b3e3bb55e6438e0342ae.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f773e6381d134d855b7cd9a23f2da3a28c4d7f12c421cc599139ea5af209ca0e.jpg)
पिछले तीन दिन से शादी की रस्में चेन्नई में चल रही थीं । बता दें कि ये सौंदर्या की दूसरी शादी है । सौंदर्या का एक बेटा भी है ।
सौंदर्या रजनीकांत की शादी में सुपरस्टार कमल हासन, लक्ष्मी मंचु, अदिति राव हैदरी और मंजिमा मोहन जैसे तमाम कलाकार भी नजर आए।
रजनीकांत ने शादी का पहला न्योता तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी को दिया था। जब वह यहां नजर आए तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि यह रजनीकांत का कोई पॉलिटिकल मूव भी हो सकता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)