Rajpal Yadav ने Shah Rukh और Salman Khan संग काम करने को लेकर किया बड़ा खुलासा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rajpal Yadav

Rajpal Yadav: राजपाल यादव (Rajpal Yadav) बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन में से एक हैं. एक्टर के टैलेंट के देशभर में प्रशंसक हैं. एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे में' एक छोटा सा किरदार निभाकर की थी. राजपाल यादव ने हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किए. जहां उन्होंने शाहरुख को अपनी प्रेरणा बताया, वहीं सलमान खान को सभी के लिए बेस्ट सह-कलाकार बताया.

राजपाल यादव ने सलमान खान को कहा बेस्ट सह-कलाकार

राजपाल यादव ने हर फिल्म में हर तरह के किरदार निभाए हैं और हर किरदार को बखूबी निभाया है. राजपाल यादव ने हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की . जहां उन्होंने शाहरुख के साथ 'पहेली', 'बिल्लू' और अन्य में काम किया है, वहीं उन्होंने सलमान खान के साथ 'मुझसे शादी करोगी' और कई अन्य में काम किया है. एक इंटरव्यू में राजपाल ने सलमान को सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता बताया. उनके मुताबिक, सुपरस्टार सेट पर सभी के लिए अच्छे हैं और सभी उनसे प्यार करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक बार जब आप सलमान के दोस्त बन जाते हैं, तो आपको एहसास होता है कि वह बहुत शांत, शांत, सरल और साफ दिल वाले हैं. राजपाल यादव ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि सलमान की सार्वजनिक उपस्थिति अपने आप में एक रवैया है. उनके मुताबिक, उन्होंने सलमान के साथ 7-8 फिल्में की होंगी और हर फिल्म एक अनोखा अनुभव थी.

शाहरुख खान से प्रेरित हुए थे राजपाल यादव 

शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए राजपाल ने कहा कि 'कल हो ना हो' में स्पेशल अपीयरेंस देना खुशी की बात थी. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में उन्हें शाहरुख के साथ बहुत अच्छा समय बिताने का मौका मिला. उन्होंने रिहर्सल के दौरान यह भी याद किया, अगर वह कोई लाइन भूल जाते थे, तो हर कोई जहां भी होता, वहां से संकेत दे देता था. उन्होंने कहा कि 'कल हो ना हो' शाहरुख के साथ उनकी पहली फिल्म थी. बाद में उन्होंने उनके साथ 'पहेली' और 'बिल्लू' में साथ काम किया. उनके मुताबिक शाहरुख ने उन्हें जिंदगी में काफी प्रेरित किया है.

Latest Stories