
अपनी सुपरहिट फिल्मों से पहचाने जाने वाला राजश्री प्रोडक्शन तीन साल बाद जल्द एक नई फिल्म लेकर आ रहा हैं, राजश्री प्रोडक्शन जी हां बॉलीवुड के प्रेम सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज के तीन साल बाद राजश्री प्रोडक्शन ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है।
फिल्म की घोषणा अभिषेक दीक्षित ने की, राजश्री प्रोडक्शन का अगली फिल्म का नाम “हम चार” बताया जा रहा हैं. इस प्रोडक्शन के मुताबिक राजश्री की यह फिल्म भी एक फैमिली बेस्ड फिल्म हैं. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्में परिवार की परिभाषा पर आधारित होती है. इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक दीक्षित हैं।
फिल्म को लेकर अभिषेक दीक्षित कहते है, 'राजश्री प्रोडक्शन का हिस्सा बनना और परिवार की परिभाषा दर्शाने वाली फिल्म का निर्माण शानदार अनुभव है. इस स्वर्णिम युग में हमने ऐसी फिल्मों की पहचान बनाने के लिए अपना प्रयास जारी रखा है, जो दोस्तों के साथ अटूट बंधन को दर्शाती है. मुझ पर यह भरोसा दिखाने के लिए राजश्री परिवार और सूरज बड़जात्या का शुक्रिया।'
खबर है की यह अपकमिंग फिल्म ‘हम चार’ दोस्ती पर बेस्ड हैं. इस फिल्म में दर्शाया गया है कि जॉइंट फैमिली आज के समय में बेहद कम नजर आते हैं और ऐसे में दोस्त भी परिवार बन जाते हैं. हालांकि अभी तक इसकी स्टार कास्ट की कोई खबर सामने नहीं आई हैं. ख़ैर यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ की जाएगी।