Advertisment

Raju Punjabi Death: हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का 33 साल की उम्र में हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Raju Punjabi Death: हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का 33 साल की उम्र में हुआ निधन

Raju Punjabi passes away: प्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी, (Raju Punjabi) जो अपने हिट सॉन्ग "तू चीज़ लाजवाब" के लिए जाने जाते हैं उनका आज 22 अगस्त 2023 को निधन (Raju Punjabi passes away) हो गया हैं. हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन (Raju Punjabi death) महज 33 साल की उम्र में हुआ हैं.

पीलिया बीमारी से जूझ रहे हैं राजू पंजाबी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी पीलिया से जूझ रहे थे. उन्होंने हिसार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्सा उपचार प्राप्त किया. दुर्भाग्य से, अपने स्वास्थ्य को बहाल करने के लिए किए गए सभी प्रयासों के बावजूद, आज सुबह 4:30 बजे उन्होंने अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. उनके निधन के बाद, राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर रावतसर में होगा.

सपना चौधरी के साथ राजू पंजाबी ने किया सहयोग

वहीं राजू पंजाबी एक बहुमुखी कलाकार थे जिनका म्यूजिक स्टाइल की सीमाओं से परे था. उनकी विशिष्ट आवाज और अनूठी गायन शैली ने कई म्यूजिक प्रेमियों के दिलों पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने विशेष रूप से लोकप्रिय डांसर और गायिका सपना चौधरी के साथ कई चार्ट-टॉपिंग गानों पर सहयोग किया.