Raju Srivastav Prayer Meet: राजू श्रीवास्तव को याद करके फूट-फूट कर रोई पत्नी Shikha By Asna Zaidi 26 Sep 2022 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की पत्नी उनकी प्रार्थना सभा के दौरान फूट-फूट कर रो पड़ीं Raju Srivastav Prayer Meet: राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया. 42 दिनों तक राजू जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे लेकिन आखिर में वह हार गए. वही 25 सितंबर को राजू के परिवार ने मुंबई में कॉमेडियन के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. वहीं राजू श्रीवास्तव के प्रेयर मीट में बॉलीवुड और टेलीविजन के सितारें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान कॉमेडियन की पत्नी राजू श्रीवास्तव के बारे में कुछ शब्द बोलते हुए फूट-फूट कर रो पड़ीं. आपको बता दें कि रविवार 25 सितंबर 2022 को राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा में कपिल शर्मा, भारती सिंह, जॉनी लीवर और इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए. वहीं समारोह के दौरान, जब राजू की पत्नी से राजू के बारे में कुछ शब्द कहने के लिए कहा गया, तो वह बिना कुछ कहे फूट-फूट कर रोने लगी. शेयर की गई वीडियो में श्रीवास्तव की पत्नी ने भरी आखों से जवाब देते हुए कहा कि “कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. मेरा जीवन अब समाप्त हो गया है. सभी ने उनके लिए दुआ की, डॉक्टरों ने भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और हम सभी ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. उसने हम सभी को हंसाया और मुझे यकीन है कि स्वर्ग में भी वह सभी को हंसा रहा है. शांति से आराम करें. आपको धन्यवाद! उनके दोस्तों ने हमें बहुत सपोर्ट किया है." View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. वहीं 42 दिनों तक हॉस्पिटल में रहने के बाद राजू जिंदगी की जंग हार गए. #Prayer meet #Raju Srivastav Prayer Meet #google trending news #bollywood trending news #Raju Srivastav #Johnny Lever #Late Comedian Raju Srivastav #Raju Srivastav news #comedian kapil sharma #trending news in hindi #latest trending news ##trending news #trending google news in hindi #trending google news #Bharti Singh #trending news hindi #google trending news in hindi #latest google news #google news in hindi #google news hindi #google news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article