New Update
/mayapuri/media/post_banners/d06478b96250705de5a512794e08750ed6b5c63d5f5213f95dceef83a3714600.jpg)
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव करीब 14 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. ऐसे में अब खबर सामने आई है कि राजू श्रीवास्तव की सेहत में काफी सुधार है. अब उनके हाथ-पैरों की मूवमेंट भी बढ़ गई है, लेकिन उन्हें अभी होश नहीं आया है. बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/e091a3167ceb6eaa97ca5f2f79523ac992332d408796d6c977aa78c0d0c3f648.jpg)
इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने 23 अगस्त को अपने पिता की तबीयत के बारे में बताया. अंतरा श्रीवास्तव ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि "उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी भी बेहोश हैं और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं".
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)