दीपू श्रीवास्तव ने दी राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट By Asna Zaidi 20 Aug 2022 | एडिट 20 Aug 2022 06:53 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. हर समय सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. इसी बीच उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक वीडियो पोस्ट कर राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट जारी किया है. वीडियो को शेयर करते हुए दीपू श्रीवास्तव ने लिखा कि "गजोधर भैया फाइटर हैं. जल्दी जीतेंगे. राजू श्रीवास्तव और SOCIAL MEDIA की #अफवाहें". ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि "आप सभी के चहेते, हमारे बड़े भाई गजोधर भैया ICU में हैं. दिल्ली के AIIMS में हैं. पूरा देश, दुनिया और हर जगह उनके लिए दुआ कर रहे हैं. और आप सब की प्रार्थना काम भी कर रही है. AIIMS देश का सबसे अच्छा अस्पताल है और उससे भी अच्छी बात यह है कि देश के बेहतरीन डॉक्टर अपना शत-प्रतिशत दे रहे हैं. अच्छी रिकवरी हो रही है. मैं बस इतना कहूंगा किआप प्रार्थना करते रहो. डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं. उनकी रिकवरी हो रही है. डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. डॉक्टर्स का भी कहना हैं हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और बहुत जल्द राजू जी हमारे बीच होंगे. आप लोग धैर्य रखें. सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर अफवाहों पर ध्यान दें." RAJU SRIVASTAVA'S #HEALTH UPDATE 19 Aug. गजोधर भैया फाइटर हैं ..जल्दी जीतेंगे.....राजू श्रीवास्तव और SOCIAL MEDIA की #अफवाहें 😡#RajuSrivastavaHealth #DipooSrivastava #गजोधर #mediacoverage #aimshospitaldelhi #standupcomedian #RajuShrivastava #prayforrajusrivastava pic.twitter.com/QJuvF3sD0h— Dipoo Srivastava (कॉमेडी बाज़) (@Dipoosrivastava) August 19, 2022 दीपू श्रीवास्तव ने अपनी वीडियो में आगे कहा कि “राजू भाई का अच्छा इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की पूरी टीम लगी हुई है. आपकी सभी दुआएं काम कर रही हैं और रिकवरी भी हो रही है. इसलिए इन झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें. मैं बस इतना ही कहूंगा कि आप लोग दुआ करते रहें. हमारे राजू भाई एक फाइटर हैं और इस लड़ाई को जीतने के तुरंत बाद, आप सभी के बीच आएंगे, अपनी कॉमेडी की दुकान खोलने. आप सबको हंसाएंगे". https://twitter.com/shekharsuman7/status/1560536740497989632 आपको बता दें इससे पहले कॉमेडियन और एक्टर शेखर सुमन ने भी राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'राजू का लेटेस्ट अपडेट यह है कि वह कल जिस गंभीर स्थिति में थे, उससे बाहर हैं. सबसे अच्छे डॉक्टर, न्यूरोसर्जन उसका इलाज कर रहे हैं और चीजें बेहतर दिख रही हैं. मुझे लगता है कि राजू की लड़ने की इच्छा और हमारी सामूहिक प्रार्थनाएं भगवान सुन रहे हैं. हर हर महादेव." #health update #entertainment news in hindi #latest news hindi #bollywood hindi news #bollywood news in hindi #raju srivastav health update #Raju Srivastav Suffers Heart Attack #comedian Raju Srivastava #bollywood latest news in hindi #bollywood news hindi in mayapuri #Raju Srivastav #raju srivastav health #deepu srivastava #hindi news #Bollywood News hindi #bolllywood news hindi in mayapuri #news hindi #news in hindi #latest hindi news #latest news in hindi #bollywood latest news in hindi mayapuri हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article