New Update
/mayapuri/media/post_banners/8a2905139b0361f6106e9559710816d790e7ef5252e709f6b71a5dddfcacb5a7.jpg)
Raju Srivastav Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त 2022 जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. यही नहीं राजू श्रीवास्तव का परिवार और फैंस उनकी सलामती की लगातार दुआएं मांग रहे
थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजू श्रीवास्तव का निधन ब्रेन हैमररैज के कारण हुआ हैं.
राजू श्रीवास्तव देश-विदेश में कॉमेडी के जरिए अपनी अलग पहचान बना चुके थे. राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार से की थी. यही नहीं राजू श्रीवास्तव 'मैंने प्यार किया' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में भी नजर आए.
Latest Stories