सोशल मीडिया पर अश्लीलता से निपटने के लिए राज्यसभा सदस्यों की तदर्थ समिति गठित By Hasmine saifi 12 Dec 2019 | एडिट 12 Dec 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर तदर्थ समिति गठित सोशल मीडिया पर अश्लीलता के बढ़ते प्रसार और इससे समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभावों की समस्या के समाधान के लिए 12 दिसंबर को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन के सदस्यों की एक तदर्थ समिति गठित की है। इसी के चलते वीरवार को वेंकैया नायडू ने राज्य सभा में यह बताया है कि हाल ही में इस विषय के लिए उच्च सदन के सदस्यों के औपचारिक समूह को ही तदर्थ समिति में बदल दिया गया है। इसी के साथ राज्यसभा के सदस्य जयराम रमेश को समिति का अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया पर अश्लीलता के बच्चों सहित समूचे समाज पर प्रभाव का अध्ययन करने के लिये बनाये गये औपचारिक समूह में रमेश के अलावा सपा की जया बच्चन, आप के संजय सिंह, बीजद के डा. अमर पटनायक, कांग्रेस के एम वी राजीव गौड़ा और अमी याज्ञिक, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन, जदयू की कहकशां परवीन, भाजपा के राजीव चंद्रशेखर, विनय पी सहस्त्रबुद्धे और रूपा गांगुली, द्रमुक के तिरुचि शिवा, राकांपा की वंदना चव्हाण तथा अन्नाद्रमुक की विजिला सत्यनाथ शामिल है। इसी के साथ सभापति ने सदन को यह बताया कि इस विषय पर समूह की बैठकें होने के बाद रमेश ने उन्हें समूह के बीच मौलिक दिक्कतों से रूबरु कराया। इसी के चलते उन्होंने समूह को तदर्थ समिति तौर पर काम करने के लिए कहा। समिति के अध्यक्ष रमेश होंगे। उन्होंने ने आगे कहा कि समिति एक महीने के भीतर इस विषय के सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। नायडू ने साफ और सरल शब्दों में कहा कि समिति का कार्यकाल किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। https://www.youtube.com/watch?time_continue=3&v=YrWPt6CJcQg #India News in Hindi #committe on pornography #jairam ramesh #Latest India News Updates #Pornograbhy #rajyasabha #rajyasabha debate on pornography #तदर्थ समिति गठित हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article