/mayapuri/media/post_banners/813f319d2f11e1ddd631eaabbb2050a66115bdea961c691ecdb887353e095413.jpg)
अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाले राज्यसभा सांसद अमर सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उनके निशाने पर बच्चन परिवार है। कभी अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के करीबी माने जाने वाले अमर सिंह ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर अमिताभ और जया सहित अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पर भी तंज कसा है।
अमर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अमर सिंह कह रहे हैं, 'एक अजीब माहौल देश में है। कल राज्यसभा में मेरी पुरानी साथी जो अब साथी नहीं हैं। महिलाओं के बारे में बड़ी पीड़ा से बोल रही थीं। कह रही थीं कि तकनीकी आंदोलन को आप नहीं रोक सकते हैं। पोर्नोग्राफी या चलचित्रों के गंदे परिदृश्य अगर आप टीवी में देखते हैं तो रिमोट आपके हाथ में है। रिमोट दबा दीजिए सब ठीक हो जाएगा। ये भी उन्होंने कहा कि मेरी भी बेटी है।'
अमर सिंह ने आगे कहा, 'तो कम से कम आप मां हैं, पत्नी हैं। मां और पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है। आप अपनी पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे न करें। आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जाए तो न करें। आप अपनी पुत्रवधू को क्यों नहीं कहतीं कि ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में जो परिदृ्श्य उन्होंने किए हैं वो न करें। आप क्यों नहीं सलाह देतीं कि वो लो शुरू हो गई अब प्यार की दांस्ता अब न करें।
width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'आप अपने बेटे अभिषेक को क्यों नहीं कि वो ऐसा दृश्य न करें धूम में जिस्मे नायिका लगभग नग्न हो जाती है। उन दृश्यों को देखकर युवा मानस पटल पर क्या अच्छा प्रभाव पड़ेगा, बड़ी अच्छी संस्कृति पड़ेगी।'
'महिला होने के नाते आप भाषण दे रही हैं सदन में, तो अब गूंगी और बहरी रह गई हैं। पहले अपने घर में सुधार कीजिए। समाज में जो ये विकृति है उसमें पूरी सिनेमा जगत की भूमिका है। अगर रोमांस दिखाना है तो देवदास में दिलीप कुमार, बिमल राय ने अपनी आंखों से प्यार दिखा दिया था। उसके लिए नग्न-नग्न दृश्य, रपट जइयो और लिपट जइयो करने की जरूरत नहीं पड़ी थी।
अमर सिंह ने अंत में कहा, 'कपड़े पहनकर भी मधुबाला और दिलीप कुमार ने रोमांस किया है। इसके लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं। इसके बाद भी आप भाषण देती हैं और गधे की तरह हम सदन में बैठकर सुनते हैं। क्योंकि आप को महिला होने का नाम है क्योंकि आप तथाकथित सदी के महानायक की पत्नी हैं।'