Rakesh Master Death: तेलुगु कोरियोग्राफर राकेश मास्टर का 53 साल की उम्र में हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rakesh Master Death: तेलुगु कोरियोग्राफर राकेश मास्टर का 53 साल की उम्र में हुआ निधन

Rakesh Master Death: प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राकेश मास्टर (Rakesh Master) ने रविवार, 18 जून 2023 को हैदराबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.  राकेश मास्टर की उम्र 53  साल की थी. वहीं अस्पताल के बयान के अनुसार, थोड़े ही समय में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनकी बॉडी ने काम करना बंद कर दिया. राकेश मास्टर के आकस्मिक निधन से तेलुगु फिल्म उद्योग के सदस्यों और उसके फैंस को बहुत बड़ा (Rakesh Master passes away) झटका लगा है.

राकेश मास्टर की तबियत खराब होने पर कराया गया था एडमिट

राकेश मास्टर पिछले हफ्ते विशाखापत्तनम में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग खत्म करने के बाद वह हैदराबाद लौट आए. घर लौटने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगीं जिसके बाद उन्हें गांधी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. वहीं राकेश मास्टर डायबिटीज से पीड़ित थे जिसके बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. कथित तौर पर, 18 जून को शाम लगभग 5 बजे राकेश मास्टर का निधन Rakesh Master Died) हो गया.

राकेश मास्टर का करियर

राकेश ने अपने करियर की शुरुआत तब की जब उन्होंने डांस रियलिटी शो, आटा और धी में भाग लिया. लोकप्रियता हासिल करने के बाद, उन्होंने टेलीविजन से तेलुगू सिनेमा में कदम रखा. उन्होंने कई सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफ किया था और 15000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. राकेश अपनी बात खुलकर कहने के लिए भी जाने जाते थे. उनके इंटरव्यू सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. वह जबरदस्ती के कुछ एपिसोड में भी दिखाई दिए. उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में वेंडी थेरकु मां वंडालु, चंदामामा कन्ना चालानीवडे, एक्स्टसी प्राइवेसी और सीताराम राजू शामिल हैं.

Latest Stories