Ameesha Patel: एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2'(Gadar 2) में नजर आएंगी. इसे लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. अमीषा पटेल ने साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' (Kaho Naa Pyaar Hai) से बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया था. इसका निर्देशन राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने किया था. इस बीच अब अमीषा ने अब खुलासा किया है कि कैसे एक शादी में राकेश रोशन द्वारा देखे जाने के दो दिन के अंदर ही उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया गया था, लेकिन एक बार में उन्हें पहचाना नहीं जा सकें.
अमीषा पटेल ने राकेश रोशन के लिए कही ये बात
दरअसल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के दौरान, अमीषा पटेल से उस अफवाह के बारे में पूछा गया था कि वह सिर्फ 14से 15 साल की थीं जब राकेश रोशन ने उन्हें एक फिल्म में कास्ट करने के लिए देखा था.उन्होंने कहा, ''यह सच है लेकिन जब उन्होंने यह बात कही तो मैं सिर्फ 14-15 साल की थी.उन्होंने कहा कि वह मुझे ऋतिक रोशन के साथ कास्ट करना चाहते थे.मेरा परिवार तैयार नहीं था और उन्होंने इससे इंकार कर दिया क्योंकि हम राजनीतिक-व्यावसायिक बैकग्राउंट से थे और मैं पढ़ाई के लिए बोस्टन जी रहा थी''.
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, "लेकिन फिर जब मैं बोस्टन से लौटी, हम फिर से एक शादी में थे और मैं भी वहीं जा रही थी, तभी राकेश अंकल आए.पहले तो वह मुझे पहचान नहीं पाए और उन्होंने पूछा और मेरे परिवार ने कहा, 'यह अमीषा है, वह अभी लौटी है बोस्टन से. दो दिन में मैंने कहो ना प्यार है का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और एक हफ्ते में मैं शूटिंग कर रही थी''.
इस दिन रिलीज होगी गदर 2
अमीषा पटेल ने साल 2001 में 'गदर: एक प्रेम कथा' में में दिखाई दी. उन्हें इस फिल्म में सकीना नाम की एक पाकिस्तानी महिला के रूप में देखा गया, उनके विपरीत सनी देओल ने एक भारतीय सिख, तारा सिंह की भूमिका निभाई.दोनों अब 'गदर 2' में अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं, जो उनके ऑनस्क्रीन बेटे चरणजीत (उत्कर्ष शर्मा) की वयस्क के रूप में पहली फिल्म है.यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अक्षय कुमार की 'OMG 2' से क्लैश होगी.