Advertisment

सोनाली बेंद्रे के बाद अब राकेश रोशन को हुआ कैंसर, ऋतिक ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
सोनाली बेंद्रे के बाद अब राकेश रोशन को हुआ कैंसर, ऋतिक ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे न तो आम आदमी बचा है और नहीं कोई बड़ी हस्ती. मनीषा कोइराला से लेकर इरफ़ान खान तक सभी स्टार्स बड़ी बीमारी का शिकार हो चुके है अब हाल ही में यह खबर सामने आयी है की एक्टर ऋतिक रोशन के पापा और डायरेक्टर राकेश रोशन को भी कैंसर हो गया है जी हाँ और इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. कुछ हफ्ते पहले 'स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा' की पहली स्टेज डायगनॉज हुई. आम भाषा में इसे समझें तो राकेश रोशन को एक तरह का कैंसर है. इसमें एबनॉर्मल सेल्स की ग्रोथ गले में बढ़ जाती है.

Advertisment

हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारी फैमिली को आपके जैसा लीडर मिला

ऋतिक रोशन, ने पापा राकेश रोशन के साथ जिम में वर्कआउट के दौरान एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें उन्होंने लिखा, मैंने आज सुबह डैड से वर्कआउट करने के लिए पूछा, मुझे पता था वो सर्जरी के दिन भी एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ेंगे. हाल ही में गले में 'स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा'  का पता चला. आज वो अपनी जंग लडेंगे. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारी फैमिली को आपके जैसा लीडर मिला.

आपको बता दें की बीते दिनों इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर और सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की खबर ने लोगों को चौंका दिया था. सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में सात महीने तक इलाज कराने के बाद मुंबई लौट आई हैं. इरफान बीते साल मार्च से ही लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

Advertisment
Latest Stories