Advertisment

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का ये वीडियो देख आप भी कहेंगे Awww!

New Update
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का ये वीडियो देख आप भी कहेंगे Awww!

राखी सावंत को सोशल मीडिया का ड्रामा क्वीन कहा जाता है. आज कल वह अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 20 जुलाई को वह आदिल से मिलने दिल्ली गई थीं. पर आदिल उनसे मिलने वहां नहीं आए और वह रोती हुई मुंबई लौट आईं. अब आदिल और राखी की मुलाकात हो गई है. राखी सावंत ने इस मुलाकात का वीडियो अपने instagram पर शेयर किया. उनका ये वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है.

Advertisment
आदिल ने राखी को दिया सरप्राइज

मुंबई एयरपोर्ट पर राखी ने जब आदिल को देखा तो वो खुद को रोक ना सकीं. उन्होंने सीधे आदिल को कसकर गले लगा लिया और उन पर खूब प्यार लुटाया. फिर अपने प्यार का इजहार करने के लिए राखी ने आदिल पर लाल गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं. आदिल ने राखी के गालों पर किस भी किया. वह उनसे ऐसे मिलीं जैसे बरसों बाद मिल रही हैं.

देखिये उनका ये वीडियो- 

जैसे ही जोड़े ने पपराज़ी के लिए पोज़ दिया, राखी ने आदिल से पूछा कि वह दिल्ली में उनसे मिलने क्यों नहीं आ सके. इस पर आदिल ने कहा, "सब काम छोड़ के आया (मैं अपना सारा काम छोड़कर यहां आ गया हूं)”

राखी के प्यार का सफ़र

आदिल से पहले भी राखी दिल दे चुकी हैं. उनका रितेश के साथ रिश्ता था. राखी का ये रिश्ता भी सुर्ख़ियों में था. दोनों बिग बॉस के पिछले सीजन में एक साथ नजर आए थे. बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया.

राखी सावंत और आदिल की शादी की ख़बरें भी आई. राखी सावंत ने बताया था कि आदिल के परिवारवालों को वो पसंद नहीं हैं. क्योंकि राखी के कारण ही आदिल की बहन की शादी नहीं हो पा रही है. और जब तक आदिल की बहन की शादी नहीं होती. तब तक वो आदिल से शादी नहीं कर पाएंगी. 

Advertisment
Latest Stories