/mayapuri/media/post_banners/a657c38915d28137af2bafffc703956d6876bf2d5bc86b387005ed9ce43a70fb.jpg)
Rakhi-Sherlyn: राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं कुछ समय पहले राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आदिल फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. इन सब मामलों बीच राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच की दुश्मनी कम होती हुई नजर आ रही हैं. यहीं नहीं हाल ही में राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से माफी भी मांगी है. इसके साथ-साथ दोनों के गले लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब (Rakhi Sawant Sherlyn Chopra became Friends) वायरल हो रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/057ee8951544f272993314f21589b2f406d046090be59a132367b324477a2532.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4aa3f52d38843631c003b91d3ab51d73b5b44256e34f38c312dc44cfdb6f0318.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/07ee2efa010c8b6df20818620a4627c11450d0b43f26ecf0ea5d1d0954128524.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/64fe469a1c852c7f876acea538773b0bb0663ee63dcf8eb9192b32d36f2eb717.jpg)
राखी ने शर्लिन से मांगी माफी (Rakhi Sawant apologises to Sherlyn Chopra)
मीडिया से बात करते हुए राखी ने कहा, "शर्लिन मेरी बहुत पुरानी दोस्त है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम दोनों के बीच में थोड़ा सा कुछ हो गया था, मैं उस चीज के लिए अपनी बहन से माफी मांगती हूं. मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे दोस्त. हमारे बीच कुछ मतभेद थे, इसके लिए मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं".
शर्लिन ने सुना राखी का दर्द
/mayapuri/media/post_attachments/ccc5556cda8b7a44a596162586ead4dbc71471e5a1d9627404c48e46f2ebe02e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1e5190eb5a69478181727cdb00bd5b4502839d1f8d3d103bb66318287b3b35d0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/82a74f9c84982783763fec0f7050871495fcefa21919190d2b381d7a02f65fe6.jpg)
शर्लिन ने राखी के बारे में बात करते हुए कहा, “आपको अपने जीवन का राजकुमार मिला तो आपको खुश क्यों नहीं हो. पता चला की इनके जीवन का राजकुमार दुनिया का सबसे महान ठग निकला जो लोगों को बेवकूफ बनाता है और लोगो के साथ फरेब करता है और जब राखी जी ने मुझे हाल ही में ये बताया कि मैसूर की कोई ईरानी लड़की उनके झांसे में आगाई और उनके साथ इनके पतिदेव ने यूं उत्पीडन किया, मेरे रौंगटे खड़े होंगे. रोंगटे खड़े हो गए जब राखी ने हाल ही में मुझे बताया कि मैसूर में एक ईरानी लड़की उसके जाल में फंस गई और उसने उसका यौन उत्पीड़न किया". वहीं जनवरी 2023 में, मुंबई पुलिस ने शर्लिन की शिकायत के बाद राखी को हिरासत में लिया था कि उसने उसके अनुचित वीडियो और तस्वीरें वायरल की थीं. पिछले साल नवंबर में राखी और शर्लिन ने एक-दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/6afdd8f8ae6a39ce66b9413e71718980431a42f90316569e9c767acbfe28fac5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bdd9e830803a926dc1885fc68cd41c98301eac2174ced3e1ae34d535bb859ba9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6d1e84189e01d6f1731ae06078cb826f883ba2558451790323cc8faffe0b8b74.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)