Adil Khan से मिले धोखे से परेशान Rakhi Sawant फिर बनीं दुल्हन

| 25-02-2023 11:44 AM 76
Rakhi Sawant and Adil Khan Durrani
Source : mayapuri Rakhi Sawant and Adil Khan Durrani 

Rakhi Sawant: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) कई दिनों से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. आदिल खान के अफेयर का खुलासा होने के बाद राखी ने उनके पति आदिल खान (Adil Khan Durrani) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आदिल को ओशिवारा पुलिस ने 7 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

राखी सावंत बनी दुल्हन

 

आदिल की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. उसके बाद राखी के कई वीडियो सामने आए हैं. कई दिनों के ड्रामे के बाद अब राखी शूटिंग में बिजी हैं. राखी का नया गाना जल्द ही रिलीज होगा. शूटिंग सेट पर राखी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में राखी अपने नए गाने की जानकारी दे रही हैं. राखी कह रही हैं, “जीना ही मरना हीं, फिल्म इंडस्ट्री के शिव जाना कहां”.

कभी शादी नहीं करना चाहती राखी सावंत

राखी की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें वह यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि "एक बार शादी करी हूं, दोबारा कभी नहीं चाहिए. मैं और शादी का जोड़ा नहीं पहनना चाहूंगी. अब तो मैं कब्र में जाऊंगी, लेकिन शादी नहीं करूंगी". आदिल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फिर 16 फरवरी को उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. 20 फरवरी को आदिल को फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बीच, आदिल पर मैसूर में एक ईरानी महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. आदिल से इस मामले में मैसूर पुलिस पूछताछ कर रही है.