/mayapuri/media/post_banners/4b110c87dcfc2fc195e50aebdf5434e493aa64da13a8a8e241df5dc0c2369775.jpg)
Rakhi Sawant: राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. 'बिग बॉस मराठी' से बाहर आने के बाद राखी सावंत की मां बीमार पड़ गईं और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उसके बाद राखी की निजी जिंदगी में तूफान आ गया. राखी ने मीडिया को बताया कि उनके पति आदिल खान (Adil Khan Durrani) का अफेयर चल रहा है. उसने यह भी कहा कि उसकी शादी नहीं चलेगी. उसके बाद राखी ने कहा था कि आदिल ने उस लड़की से ब्रेकअप कर लिया जिससे उसका अफेयर था और वह उसके पास वापस आ गया.
आदिल की गर्लफ्रेंड आई सामने
अब एक बार फिर राखी ने आदिल के अफेयर और उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर कमेंट किया है. राखी ने ये भी बताया कि आदिल उन्हें छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है. “आदिल की प्रेमिका का नाम तनु है. तनु मुझे तुम पर शर्म आती है. आदिल अब उस लड़की के साथ रह रहा है. आदिल ने कहा था, 'अगर कम आना है तो माफी मांग लो, मैं सब कुछ छोड़कर चला जाऊंगा. लेकिन वह वापस नहीं आया. धिक्कार है उस लड़की पर जो किसी और का पति चुराकर उसके साथ रहती है. मेरा अपना पति झूठा है, इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकती”.
राखी सावंत ने आदिल को लेकर कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए राखी सावंत ने आदिल की गर्लफ्रेंड तनु की भी आलोचना की. “कब तक तुम मेरे पति को अपने साथ रखोगी? राखी ने कहा है कि तुम कब तक उनके साथ रहोगी? इसी बीच अब राखी कह रही हैं कि असल में तनु कौन है, इस पर चर्चा शुरू हो गई है. राखी की मां की मौत के बाद आदिल ने राखी का घर छोड़ दिया और अब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है.