Advertisment

राखी सावंत ने लुधियाना कोर्ट में किया समर्पण

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
राखी सावंत ने लुधियाना कोर्ट में किया समर्पण

राखी सावंत द्धारा पिछले साल  महार्षि वाल्मीकी  पर आपत्तिजनक बयान देने पर दो जून को लुधियाना कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी  करते हुये लुधियाना पुलिस आयुक्त से राखी को सात जुलाई तक अदालत में हाजिर करने के लिये कहा था। जिसे लेकर राखी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये छिपती फिर रही थी।

Advertisment

आखिर राखी बुधवार की रात बुर्का औढ अदालत में पेश हुई। बाद में मजीस्ट्रेट विश्व गुप्ता ने  एक एक लाख  के दो मुचलकों पर उसकी जमानत मंजूर कर ली । इसके फौरन बाद कन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी मुबंई के लिये रवाना हो गई।

पिछले साल एक टीवी कार्यक्रम में राखी ने महार्षि वाल्मीकी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।  दरअसल उसने वाल्मीकी की तुलना गायक मीका सिंह से कर दी थी। उसके बाद वाल्मीकी समुदाय के कुछ लोगों ने राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत कर्ताओं का कहना था कि राखी ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

बाद में कोर्ट के बार बार समन भेजे जाने के बाद भी राखी नो मार्च को मामले की सुनवाई पर हाजिर नहीं हुई, तो इसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।