/mayapuri/media/post_banners/c9c4d966cea482f8cfa14facf312ff5d76943ad939ad422e03b0cf8f498e2cb1.jpg)
राखी सावंत द्धारा पिछले साल महार्षि वाल्मीकी पर आपत्तिजनक बयान देने पर दो जून को लुधियाना कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुये लुधियाना पुलिस आयुक्त से राखी को सात जुलाई तक अदालत में हाजिर करने के लिये कहा था। जिसे लेकर राखी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये छिपती फिर रही थी।
आखिर राखी बुधवार की रात बुर्का औढ अदालत में पेश हुई। बाद में मजीस्ट्रेट विश्व गुप्ता ने एक एक लाख के दो मुचलकों पर उसकी जमानत मंजूर कर ली । इसके फौरन बाद कन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी मुबंई के लिये रवाना हो गई।
पिछले साल एक टीवी कार्यक्रम में राखी ने महार्षि वाल्मीकी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दरअसल उसने वाल्मीकी की तुलना गायक मीका सिंह से कर दी थी। उसके बाद वाल्मीकी समुदाय के कुछ लोगों ने राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत कर्ताओं का कहना था कि राखी ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
बाद में कोर्ट के बार बार समन भेजे जाने के बाद भी राखी नो मार्च को मामले की सुनवाई पर हाजिर नहीं हुई, तो इसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।