Advertisment

Rakhi Life Journey : राखी सावंत का सफर, कुछ रोचक Facts उनके जीवन के बारे में

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rakhi Life Journey : राखी सावंत का सफर, कुछ रोचक Facts उनके जीवन के बारे में

Rakhi Sawant life Interesting Facts: राखी सावंत (Rakhi Sawant) बॉलीवुड का ऐसा नाम है जो हमेशा सुर्खियों में रहता है. राखी सावंत को ड्रामा क्वीन का नाम यूं ही नहीं दिया गया है.शायद ही कोई दिन गुजरता हो जब राखी सावंत ड्रामा न करती हों. वहीं आज 25 नवंबर 2023 को राखी सावंत का 45वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आइए नजर डालते हैं उनकी लाइफ के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स पर...  

अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में राखी ने परोसा था खाना?

राखी का बचपन बेहद गरीबी में बीता.यही कारण है कि उन्होंने 10 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था.10 साल की उम्र में राखी ने अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में खाना परोसा था.इस काम के लिए उन्हें 50 रुपये वेतन मिलता था.

11 साल की उम्र में राखी की मां ने काटे बाल?

इसके बाद 11 साल की उम्र में जब राखी एक डांडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहती थीं तो उनकी मां ने उन्हें बुरी तरह पीटा और उनके बाल काट दिए. इस बात से राखी बेहद सदमे में आ गईं और उन्होंने फैसला किया कि वह अपने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ काम करेंगी.

क्या था राखी सावंत का असली नाम? 

राखी सावंत का नाम पहले नीरू भेड़ा था. राखी ने फिल्मों में आने के लिए अपना नाम नीरु से बदलकर राखी सावंत रखा था. उनकी मां जया भेड़ा ने एक कांस्टेबल आनंद सावंत से दूसरी शादी की, जिसके बाद राखी को अपने दूसरे पिता का उपनाम विरासत में मिला.

फिल्मों में काम करने के लिए घर से भागकर मुंबई आई थी राखी?

राखी सावंत फिल्मों में काम करने के लिए अपने घर से भाग कर आई थी. इस बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा मैंने सब कुछ अपने आप किया.जब मैं ऑडिशन के लिए जाती थी तो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मुझसे अपना टैलेंट दिखाने के लिए कहते थे.उस वक्त मुझे नहीं पता था कि वह कौन सा टैलेंट दिखाने की बात कर रहे हैं.अगर मैं तस्वीरें लेकर उसके पास जाती तो वह दरवाज़ा बंद कर देते थे.

कचरा बीनकर राखी सावंत की मां करती थीं गुजारा?

बता दें राखी सावंत की मां एक अस्पताल में आया थीं और वहां कचरा-पट्टी उठाती थीं. क्योंकि उनके धर पर खाने की दिक्कत थीतो वह सब लोगों का छोड़ा हुआ खाना ढूंढकर खाते थे'. 

पर्दा लपेटकर ऑडिशन देने गईं थी राखी सावंत?

राखी सावंत ग्लैमर से भरी बॉलीवुड की दुनिया  में आने से पहले वह चॉल में रहती थी और वहां पर ग्लैमरस कपड़ों को पहनकर बाहर नहीं निकला जा सकता था. ऐसे में राखी ग्लैमरस कपड़ों पर पर्दे लपेट कर बाहर निकलती थी और ऑडिशन देने जाती थी.

क्या शाहरुख खान की फिल्म ने राखी सावंत को दिखाई थी नई मंजिल?

एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने कहा कि मैं ऑडिशन के लिए दर-दर भटकती थीं. लेकिन एक बार उन्हें फरहा खान का फोन आया जिससे उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई. राखी ने बताया कि शाहरुख की  फिल्म 'मैं हूं ना' से मुझे पहला ब्रेक मिला था. 

राखी ने सबसे पहले इन दोनों को किया था डेट

राखी सावंत डांसर अभिषेक अवस्थी के साथ तीन साल तक रिलेशनशिप में रहीं.इसके बाद नेशनल टेलीविजन पर राखी का स्वयंवर में उन्होंने एनआरआई इलेश परुजनवाला से सगाई की लेकिन फिर यह रिश्ता टूट गया.इसके बाद उन्होंने रितेश को डेट किया. अभी फिलहाल राखी अपने पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. 

#Rakhi Sawant Life History #Rakhi Sawant Life Story #Rakhi Sawant Birth Date #Rakhi Sawant Birthday #Rakhi Sawant Life Journey Hindi
Advertisment
Latest Stories