Advertisment

Rakhi Sawant On Adil Khan: Rakhi Sawant ने पीड़िता से की मुलाकात, दिखाया Adil Khan का घिनौना चेहरा

Rakhi Sawant On Adil Khan
New Update

Rakhi Sawant On Adil Khan Durrani: राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. राखी ने उन पर धोखा देने और पिटाई करने का आरोप लगाया था. तबसे आदिल पुलिस हिरासत में हैं. वहीं राखी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मैसूर में पढ़ने वाली एक ईरानी लड़की ने भी आदिल खान पर रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद राखी आदिल के घर मैसूर में भी गई लेकिन आदिल के परिवार ने राखी से मिलने से इंकार कर दिया. यही नहीं राखी का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें वह ईरानी लड़की से मिलने की बात कर रहे हैं.

पुलिस से लगातार झूठ बोल रहा हैं आदिल

पीड़िता से मिलने के बाद राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने आदिल के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैं पीड़ित लड़की से मिली हूं. उसने मुझे सारे सबूत दिखाए. मैं यह देखकर चौंक गई और मेरी हालत बिगड़ गई. कोर्ट के बाहर मुझे चक्कर आ रहे थे. आदिल फिलहाल पुलिस हिरासत में है और हमने पुलिस को सारे सबूत दे दिए हैं. आदिल बहुत झूठ बोल रहा है. आदिल के फोन अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं. वह पुलिस को कह रहा है कि उसका फोन मेरे पास है. राखी सावंत ने खुलासा किया कि मैसूर पुलिस ओशिवारा पुलिस को बता रही है कि फोन ओशिवारा पुलिस ने ले लिया था, जबकि ओशिवारा पुलिस मैसूर पुलिस को बता रही है कि फोन मैसूर पुलिस के पास है.

आदिल ने लड़कियों के साथ बनाए प्राइवेट वीडियो

राखी ने मीडिया से अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि “आदिल खान के पास दो फोन हैं. उस फोन में उसके तमाम लड़कियों के साथ कुकर्म करते हुए तमाम अश्लील वीडियो हैं. मैंने पुलिस थाने में एक ईरानी लड़की के साथ उसका वीडियो देखा. मैं उस वीडियो को देखकर दंग रह गई. एक आदमी अपने प्राइवेट पलों को इस तरह कैसे शूट कर सकता है, ”राखी ने यह भी कहा कि वह सोच रही है कि पुलिस इस बार उसके साथ सख्ती से पेश क्यों नहीं आ रही है. राखी ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि चार दिनों तक ओशिवारा पुलिस ने क्या जांच की है. मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं और इसके लिए पुलिस को आदिल खान के फोन खोजने होंगे. उनके फोन में सारे सबूत होने के कारण पुलिस ने जनता की सेवा करने की शपथ ली है, इसलिए उन्हें ठीक से जांच करनी चाहिए”.

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe