/mayapuri/media/post_banners/e1f3a0e5980430909d172b92dc89c2e63c1c4f576559bfad9171dc2316c58314.jpg)
Rakhi Sawant: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ गया है. राखी ने पति आदिल खान (Adil Khan Durrani) पर कई संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद मंगलवार (7 फरवरी 2023) को ओशिवारा पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बीच राखी सावंत का नया वीडियो सामने आया हैं जिसमें वह हिजाब पहने हुए नजर(Rakhi Sawant New Video) आ रही हैं.
राखी का नया वीडियो आया सामने
आदिल की गिरफ्तारी के बाद राखी के कई वीडियो सामने आए. अब राखी ने फिर से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह हिजाब पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो को ऑडियो देते हुए कहा, 'जो अल्लाह के आगे झुकता है, उसे किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है.' इस वीडियो में वह लिप-स्मैक करती और ऑडियो पर एक्टिंग करती भी नजर आ रही हैं.
राखी ने आदिल पर लगाए ये इल्जाम
राखी भी हिजाब पहनकर कोर्ट में पेश हुईं. राखी ने खुलासा किया है कि आदिल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें धमकियां मिलीं. राखी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्हें आदिल द्वारा शूट किए गए न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी मिली है. इसके साथ ही राखी ने आदिल पर मारपीट और धोखा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं राखी और आदिल ने मई 2022 में कोर्ट मैरिज की थी. राखी ने सात महीने बाद अपनी शादी को लेकर खुलासा किया था. काफी दिनों तक चले ड्रामे के बाद आदिल राखी से शादी के लिए राजी हो गया. कुछ दिनों बाद राखी ने आदिल के अफेयर का खुलासा किया. राखी ने कैमरे के सामने आकर आदिल की गर्लफ्रेंड के नाम का ऐलान किया.