Advertisment

राखी सावंत को आदिल खान दुर्रानी से मिला धोखा ?

New Update
राखी सावंत को आदिल खान दुर्रानी से मिला धोखा ?

राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत एयरपोर्ट पर रोती हुई नजर आईं.

राखी ने रोते हुए कही ये बात

Advertisment

जब पैपराजी ने राखी सावंत से उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा तो वह रोने लग गईं. इस दौरान राखी अपने नए हेयर स्टाइल को दिखाती हुई कह रही हैं, “ये मैंने आदिल के लिए लगाया था. मैं फ्लाइट में दो घंटे रोई हूं. मेरा पूरा काजल भी फैल गया है. मैं आदिल को कॉल नहीं करूंगी. मैं आदिल से मिलने दिल्ली गई थी और आदिल मुझसे मिलने वहां नहीं आया. आज हम दोनों साथ आने वाले थे, लेकिन देखो मैं अकेले आई हूं”.  इसके बाद राखी ये भी साफ करती हैं कि ये उनका एटिट्यूड नहीं बल्कि सेल्फ रिस्पेक्ट है.

बता दें राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाल में ही राखी सावंत और आदिल खान दोनों के लिव-इन में रहने की भी खबरें आई थीं.

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories